ETV Bharat / bharat

तांत्रिक के चक्कर में महिला ने गंवाई जान, वीडियो कॉल कर लगा ली फांसी - Jharkhand news

झारखंड के धनबाद जिला में कुछ ऐसा हुआ, जिससे स्वस्थ समाज के मुंह पर कालिख पोत दी है. आधुनिकता का दंभ भरने वाले लोग आज भी तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और अंधविश्वास के मकड़जाल में जकड़े हुए हैं. इस महिला का अच्छा घर, खुशहाल परिवार, सबकुछ था. लेकिन पता नहीं और क्या चाहत थी कि उसे पाने की ललक में महिला कुछ ऐसी संगत में आ गयी. उसके प्रभाव ने महिला पर कुछ ऐसा असर डाला कि संगीता को अपनी जिंदगी से ही हाथ धोना पड़ गया.

Woman committed suicide on video call after being deceived by tantrik in dhanbad
झारखंड
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 12:20 PM IST

धनबादः समाज भले ही आधुनिकता का चोला ओढ़ ले लेकिन लोगों में आज भी आडंबर और अंधविश्वास की जड़ें इतनी गहरी हैं कि इससे निकल पाना नामुकिन है. कुछ अलग तरीके से कुछ हासिल करने की मंशा, कभी अपने विरोधियों को धूल चटाने की ख्वाहिश में लोग तंत्र-मंत्र और जादू-टोना तक का सहारा लेने लगते हैं. अंजाम की परवाह किए बिना ही लोग इस तंत्रजाल में फंसते चले जाते हैं. आखिर एक दिन ऐसा होता है कि इसकी एक भारी कीमत चुकानी पड़ती है.

इसे भी पढ़ें- 16 घंटे तक कॉल और एक खतरनाक साजिश, जानिए क्या था वो षडयंत्र

धनबाद जिला में निरसा थाना क्षेत्र के विद्यासागर कॉलोनी स्थित साहिब शर्मा के आवास में किराए के घर में रहने वाली 27 वर्षीय संगीता देवी ने बुधवार देर रात अपने कमरे में ओढ़नी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Woman committed suicide) कर ली. आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. लेकिन परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि एक तांत्रिक के बहकावे (suicide after being deceived by Tantrik) में आने के कारण उसने आत्महत्या की है. संगीता का पति राजू कुमार चौहान आइटीबीपी में कार्यरत है और वर्तमान समय में उसकी पोस्टिंग उत्तराखंड में है.

फोन पर बात करते करते मां ने लगा ली फांसीः बुधवार की उस काली रात को किसको पता था कि ये संगीता की आखिरी रात होगी. संगीता अपने पुत्र के साथ ही रह रही थी. रात का खाना खाकर वो अपने तांत्रिक बाबा से फोन पर बात करने लगी जबकि उसका पुत्र दूसरे कमरे में था. फोन पर बात होने लगी, इसी दौरान दूसरी तरफ से शायद कुछ करने का इंस्ट्रक्शन दिया जा रहा होगा. इस वजह से संगीता अपने पुत्र को छोड़कर बात करते-करते बेडरूम में आ गयी. उसके बाद पता नहीं दूसरी तरफ से तांत्रिक ने क्या कहा और क्या किया कि अचानक से कमरे का माहौल बदल गया और संगीता ने तुरंत ओढ़नी को पंखे से बांधकर फंदा बनाया और बिना किसी देर किए उस फंदे से लटक गयी. इतने में अचानक संगीता का पुत्र बेडरूम में दाखिल हुआ तो उसके होश उड़ गए. उसकी कुछ समझ में नहीं आ रहा था, ये खौफनाक मंजर देखकर उसका शरीर ठंडा पड़ गया. वो कुछ कर पाता इससे पहले ही उसकी मां की जान जा चुकी थी. आंखों के सामने अपनी मां की लाश देखकर संगीता का 8 साल का बेटा जोर-जोर से चिल्लाने लगा. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और संगीता को फांसी से लटकता पाया. जब तक फंदे से संगीता को उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

इस घटना की सूचना पाकर मृतका के मायके वाले और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही तथाकथित तांत्रिक के घर पर भी गयी लेकिन तांत्रिक अपने घर से लापता मिला. इधर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जब्त कर लिया है. महिला का मायके निरसा थाना क्षेत्र के बेलचढी में है. मृतका किराए के घर में अपने 8 वर्षीय पुत्र के साथ रहती थी. इस घटना की सूचना पाकर निरसा उत्तर पंचायत के मुखिया दिनेश सिंह शहीद आस पड़ोस के काफी लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गयी.

कॉल डिटेल्स मिलेगा सुरागः पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जब्त कर लिया है. पुलिस मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाल कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने आखिरी बार किससे बात की है. ऐसी क्या बातचीत हुई थी कि उसने अचानक इतना बड़ा फैसला लिया और खुद को फांसी लगा ली. मृतका के मायके वालों का कहना है कि संगीता ने वीडियो कॉलिंग पर बातचीत करते करते आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका के मोबाइल को खोलने का काफी प्रयास किया लेकिन मोबाइल लॉक है और उसको अनलॉक करने का कोड दूसरे को पता नहीं है. वहीं पुलिस मोबाइल को अनलॉक करने और कॉल डिटेल निकालने के लिए साइबर पुलिस से भी संपर्क साध रही है.

धनबादः समाज भले ही आधुनिकता का चोला ओढ़ ले लेकिन लोगों में आज भी आडंबर और अंधविश्वास की जड़ें इतनी गहरी हैं कि इससे निकल पाना नामुकिन है. कुछ अलग तरीके से कुछ हासिल करने की मंशा, कभी अपने विरोधियों को धूल चटाने की ख्वाहिश में लोग तंत्र-मंत्र और जादू-टोना तक का सहारा लेने लगते हैं. अंजाम की परवाह किए बिना ही लोग इस तंत्रजाल में फंसते चले जाते हैं. आखिर एक दिन ऐसा होता है कि इसकी एक भारी कीमत चुकानी पड़ती है.

इसे भी पढ़ें- 16 घंटे तक कॉल और एक खतरनाक साजिश, जानिए क्या था वो षडयंत्र

धनबाद जिला में निरसा थाना क्षेत्र के विद्यासागर कॉलोनी स्थित साहिब शर्मा के आवास में किराए के घर में रहने वाली 27 वर्षीय संगीता देवी ने बुधवार देर रात अपने कमरे में ओढ़नी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Woman committed suicide) कर ली. आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. लेकिन परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि एक तांत्रिक के बहकावे (suicide after being deceived by Tantrik) में आने के कारण उसने आत्महत्या की है. संगीता का पति राजू कुमार चौहान आइटीबीपी में कार्यरत है और वर्तमान समय में उसकी पोस्टिंग उत्तराखंड में है.

फोन पर बात करते करते मां ने लगा ली फांसीः बुधवार की उस काली रात को किसको पता था कि ये संगीता की आखिरी रात होगी. संगीता अपने पुत्र के साथ ही रह रही थी. रात का खाना खाकर वो अपने तांत्रिक बाबा से फोन पर बात करने लगी जबकि उसका पुत्र दूसरे कमरे में था. फोन पर बात होने लगी, इसी दौरान दूसरी तरफ से शायद कुछ करने का इंस्ट्रक्शन दिया जा रहा होगा. इस वजह से संगीता अपने पुत्र को छोड़कर बात करते-करते बेडरूम में आ गयी. उसके बाद पता नहीं दूसरी तरफ से तांत्रिक ने क्या कहा और क्या किया कि अचानक से कमरे का माहौल बदल गया और संगीता ने तुरंत ओढ़नी को पंखे से बांधकर फंदा बनाया और बिना किसी देर किए उस फंदे से लटक गयी. इतने में अचानक संगीता का पुत्र बेडरूम में दाखिल हुआ तो उसके होश उड़ गए. उसकी कुछ समझ में नहीं आ रहा था, ये खौफनाक मंजर देखकर उसका शरीर ठंडा पड़ गया. वो कुछ कर पाता इससे पहले ही उसकी मां की जान जा चुकी थी. आंखों के सामने अपनी मां की लाश देखकर संगीता का 8 साल का बेटा जोर-जोर से चिल्लाने लगा. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और संगीता को फांसी से लटकता पाया. जब तक फंदे से संगीता को उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

इस घटना की सूचना पाकर मृतका के मायके वाले और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही तथाकथित तांत्रिक के घर पर भी गयी लेकिन तांत्रिक अपने घर से लापता मिला. इधर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जब्त कर लिया है. महिला का मायके निरसा थाना क्षेत्र के बेलचढी में है. मृतका किराए के घर में अपने 8 वर्षीय पुत्र के साथ रहती थी. इस घटना की सूचना पाकर निरसा उत्तर पंचायत के मुखिया दिनेश सिंह शहीद आस पड़ोस के काफी लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गयी.

कॉल डिटेल्स मिलेगा सुरागः पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जब्त कर लिया है. पुलिस मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाल कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने आखिरी बार किससे बात की है. ऐसी क्या बातचीत हुई थी कि उसने अचानक इतना बड़ा फैसला लिया और खुद को फांसी लगा ली. मृतका के मायके वालों का कहना है कि संगीता ने वीडियो कॉलिंग पर बातचीत करते करते आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका के मोबाइल को खोलने का काफी प्रयास किया लेकिन मोबाइल लॉक है और उसको अनलॉक करने का कोड दूसरे को पता नहीं है. वहीं पुलिस मोबाइल को अनलॉक करने और कॉल डिटेल निकालने के लिए साइबर पुलिस से भी संपर्क साध रही है.

Last Updated : Aug 18, 2022, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.