बेंगलुरु : वियतनाम ने भारत में बेंगलुरु में अपना पहला वाणिज्य दूतावास खोला है और एन एस श्रीनिवास मूर्ति को अपना मानद वाणिज्य दूत नियुक्त किया है.
भारत में वियतनाम के राजदूत फान सान चाउ ने कहा कि वाणिज्य दूतावास दोनों देशों के बीच निवेश संबंधों में सुधार के लिए खोला गया है जो ऐतिहासिक रूप से आपस में मित्र हैं.
इसे भी पढ़े-अगले पांच दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देख लें ये सूची
चाउ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमने पिछले महीने बेंगलुरु के लिए वियतनाम के मानद वाणिज्य दूत के रूप में श्रीनिवास मूर्ति की नियुक्ति की घोषणा की थी. वह भारत के किसी राज्य के लिए हमारे पहले तथा दुनिया में हमारे 19वें मानद वाणिज्य दूत हैं.'
(पीटीआई-भाषा)