Gunshot like sound heard in Srinagar : श्रीनगर में गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी, सर्च ऑपरेशन - जम्मू कश्मीर
<p>जम्मू-कश्मीर श्रीनगर में कमरवारी इलाके में गोली की तरह आवाज आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करने के साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस संबंध में श्रीनगर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा है कि कमरवारी इलाके में गोलियों की आवाज सुनी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे मामले में जानकारी हासिल की. पुलिस ने, हालांकि स्पष्ट किया है कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. साथ ही पुलिस की टीम तथ्यों का पता लगाने के लिए इलाके में है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.वहीं कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश करने वाले एक आतंकवादी को ढेर कर दिया. पुलिस ने कहा कि विशेष जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने सैदपोरा क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुसे की कोशिश कर रहे एक ग्रुप को पहले रोका, लेकिन इनके नहीं मानने पर टीम ने एक घुसपैठिये को मार गिराया. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के समझौते के लागू होने के बाद भी उल्लंघन में गिरावट दर्ज की गई है. सुरक्षा बलों का कहना है कि पाकिस्तान में कई आतंकवादी भारत में घुसने की तलाश में हैं. वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में भारत की अखंडता के खिलाफ नारे लगाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों पर पत्रकारों को भी धमकाने का आरोप है.</p><p>ये भी पढ़ें - <a href="https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/bharat/three-arrested-in-srinagar-for-anti-national-statements/na20230216165811814814457"><strong>Three Arrested in Srinagar : मीडिया कर्मियों को धमकाने के आरोप में तीन गिरफ्तार</strong></a></p>
जम्मू-कश्मीर श्रीनगर में कमरवारी इलाके में गोली की तरह आवाज आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करने के साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस संबंध में श्रीनगर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा है कि कमरवारी इलाके में गोलियों की आवाज सुनी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे मामले में जानकारी हासिल की. पुलिस ने, हालांकि स्पष्ट किया है कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. साथ ही पुलिस की टीम तथ्यों का पता लगाने के लिए इलाके में है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.वहीं कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश करने वाले एक आतंकवादी को ढेर कर दिया. पुलिस ने कहा कि विशेष जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने सैदपोरा क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुसे की कोशिश कर रहे एक ग्रुप को पहले रोका, लेकिन इनके नहीं मानने पर टीम ने एक घुसपैठिये को मार गिराया. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के समझौते के लागू होने के बाद भी उल्लंघन में गिरावट दर्ज की गई है. सुरक्षा बलों का कहना है कि पाकिस्तान में कई आतंकवादी भारत में घुसने की तलाश में हैं. वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में भारत की अखंडता के खिलाफ नारे लगाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों पर पत्रकारों को भी धमकाने का आरोप है.
ये भी पढ़ें - Three Arrested in Srinagar : मीडिया कर्मियों को धमकाने के आरोप में तीन गिरफ्तार