गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में राजा दल पूजा पंडाल में सोमवार को अचानक भगदड़ मच गई थी. अचानक शोर मचने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान महिलाएं और बच्चे गिर गए और भाग रहे लोगों ने उन्हें कुचल दिया. इस घटना का वीडियो सामने आया है.
पढ़ें- Stampede in Gopalganj : बिहार के राजा दल पूजा पंडाल में मची भगदड़, 2 महिला और एक बच्चे की मौत
गोपालगंज हादसे का वीडियो आया सामने: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पंडाल के अंदर लोगों की भीड़ को कंट्रोल करना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो रहा था. अचानक किसी अफवाह के बाद लोग डर से भागने लगे. इस दौरान कुछ महिलाएं गिर गईं. महिलाएं चीखती रहीं और भाग रहे लोग उनको कुचलते रहे. पूरे वीडियो में महिलाओं की चीखने की आवाज साफ सुनी जा सकती है.
चीखती रहीं महिलाएं..कुचलते रहे लोग: जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजा दल पूजा पंडाल में बहुत अधिक भीड़ जमा हो गई थी. पंडाल से बाहर जाने का रास्ता पर्याप्त नहीं था, जिसके बाद लोग पैनिक होने लगे और भगदड़ मच गई. इस हादसे में एक एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई है.
पंडाल में क्षमता से ज्यादा भीड़: हादसे के दौरान पूजा समिति सदस्यों ने लोगों को कंट्रोल करने की काफी कोशिश की. लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा दी थी कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया. पुलिस भी लोगों को समझाने की कोशिश करती रही लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं था. भीड़ में ही मौजूद कुछ लोगों ने हादसे का वीडियो बना लिया. डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भगदड़ के दौरान एक बच्चा जमीन पर गिर पड़ा. उसे दो बुजुर्ग महिलाएं बचाने की कोशिश कर रही थीं.
बच्चे को बचाने की कोशिश में गिरीं महिलाएं: दोनों महिलाएं भी भीड़ की धक्का धुक्की में नीचे गिर पड़ीं. उसके बाद इन सभी के ऊपर से भाग रहे लोग गुजरते चले गए. इनको कुचलते चले गए. महिलाएं चीखती रहीं लेकिन किसी ने इनकी पुकार नहीं सुनी. तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बाद में इलाज के दौरान तीनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
गोपालगंज हादसे में तीन की मौत: गोपालगंज हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में पांच साल का आश कुमार, उर्मिला देवी (55 वर्ष) और शांति देवी शामिल हैं. वहीं घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में शुभम कुमार (5 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा रानी कुमारी का सदर अस्पताल में इलाज जारी है.