ETV Bharat / bharat

हरिद्वार: VHP की पहले दिन की बैठक खत्म, धर्मांतरण, ज्ञानवापी और कॉमन सिविल कोड पर हुई चर्चा - हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद की बैठक

हरिद्वार में विहिप की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल बैठक (VHP Central Guiding Board meeting in Haridwar) होने जा रही है. ये बैठक आज से शुरू होगी. इस बैठक में वरिष्ठ संत मिलकर ज्ञानव्यापी, कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग जैसे मामलों को लेकर चर्चा करेंगे.

Haridwar vhp meeting
विश्व हिंदू परिषद की बैठक
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 9:07 PM IST

हरिद्वार: निष्काम सेवा ट्रस्ट आश्रम में विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक के पहले दिन कुटुंब प्रबोधन विषय पर चर्चा की गई. बैठक में मौजूद साधु, संतों और विहिप नेताओ ने धर्मांतरण, पत्थरबाजी, ज्ञानवापी, मठ मंदिरों की सुरक्षा और सामान नागरिक संहिता समेत कई विषयों पर विचार रखे. कल बैठक के दूसरे दिन इन मुद्दों पर कई प्रस्ताव पास होंगे. बैठक में आये साधु संतो ने देश में हो रहे धर्मांतरण को गलत बताया.

परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा जुम्मे की नमाज जिम्मेदारी की नमाज होती है. नमाज के दिन समाज में पत्थरबाजी करना गलत है. उन्होंने धर्म विशेष के लोगो से संविधान का पालन करने की अपील की और कहा इन लोगों को शरीयत के साथ-साथ शराफत का भी पालन भी करना चाहिए. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने बंगाल, पंजाब की घटनाओं का जिक्र करते हुए धर्मांतरण को गलत बताया.

VHP की पहले दिन की बैठक खत्म.

पढ़ें- IMA POP के दौरान सेना की वर्दी में आर्मी का भगौड़ा गिरफ्तार, फर्जी ऑफिसर बन ऐंठता था रकम

निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा विहिप की बैठक में मठ मंदिर, धर्मांतरण और कॉमन सिविल कोड पर एक अच्छा निर्णय आने वाला है. देश के मुसलमानों को ध्यान रखना होगा कि दुनिया में मुस्लिम सबसे ज्यादा सुरक्षित भारत में है. वो ऐसा कदम न उठाएं, जिससे देश के अन्य धर्म भी उनके खिलाफ हो जाएं.

बता दें कि हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक आयोजित की गई है, जो 11 और 12 जून को है1964 में विहिप की स्थापना के बाद से साल में दो बार होने वाली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक की जाती है. विहिप की पिछली बैठक भी हरिद्वार में हुई थी. इस बार विहिप की बड़ी महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है.VHP की पहले दिन की बैठक खत्म

विहिप की बैठक में रहेंगे ये मुद्दे: विहिप बैठक में देशभर से आये दिग्गज साधु-संतों ने धर्मांतरण, पत्थरबाजी, ज्ञानवापी, मठ मंदिरों की सुरक्षा और सामान नागरिक संहिता समेत कई विषयों पर अहम चर्चा की. आज विहिप की बैठक का पहला सत्र रहा. जबकि दूसरा सत्र 12 जून को सुबह 9 बजे से शुरू होगा. जिसमें देश भर के साधु-संत शामिल होंगे.

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक चंपत राय ने कहा हर साल हमारी विश्व हिंदू परिषद की बैठक अलग-अलग स्थानों पर होती रही है. इस बार की बैठक हरिद्वार के निष्काम धाम में आयोजित की गई है. जिसमें विभिन्न राज्यों से साधु संत आ रहे हैं. वे सभी अपने-अपने क्षेत्र में चल रही समस्याओं को वरिष्ठ संतों के समक्ष रखा. जिसके बाद इन मुद्दों पर चर्चा हुई.

पिछली बैठक भी हरिद्वार में हुई थी: अप्रैल 2021 में हरिद्वार में हुई पिछली बैठक में विहिप ने दृढ़ता से मांग की थी कि मंदिर सरकार की तुलना में हिंदू समुदाय के नियंत्रण में होने चाहिए. इसी बैठक में इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया. पिछली बैठक में कथित तौर पर हिंदुओं के खिलाफ किए जा रहे लव जिहाद के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी. बैठक में हिंदू समाज को इस मुद्दे के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया गया था.

हरिद्वार: निष्काम सेवा ट्रस्ट आश्रम में विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक के पहले दिन कुटुंब प्रबोधन विषय पर चर्चा की गई. बैठक में मौजूद साधु, संतों और विहिप नेताओ ने धर्मांतरण, पत्थरबाजी, ज्ञानवापी, मठ मंदिरों की सुरक्षा और सामान नागरिक संहिता समेत कई विषयों पर विचार रखे. कल बैठक के दूसरे दिन इन मुद्दों पर कई प्रस्ताव पास होंगे. बैठक में आये साधु संतो ने देश में हो रहे धर्मांतरण को गलत बताया.

परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा जुम्मे की नमाज जिम्मेदारी की नमाज होती है. नमाज के दिन समाज में पत्थरबाजी करना गलत है. उन्होंने धर्म विशेष के लोगो से संविधान का पालन करने की अपील की और कहा इन लोगों को शरीयत के साथ-साथ शराफत का भी पालन भी करना चाहिए. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने बंगाल, पंजाब की घटनाओं का जिक्र करते हुए धर्मांतरण को गलत बताया.

VHP की पहले दिन की बैठक खत्म.

पढ़ें- IMA POP के दौरान सेना की वर्दी में आर्मी का भगौड़ा गिरफ्तार, फर्जी ऑफिसर बन ऐंठता था रकम

निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा विहिप की बैठक में मठ मंदिर, धर्मांतरण और कॉमन सिविल कोड पर एक अच्छा निर्णय आने वाला है. देश के मुसलमानों को ध्यान रखना होगा कि दुनिया में मुस्लिम सबसे ज्यादा सुरक्षित भारत में है. वो ऐसा कदम न उठाएं, जिससे देश के अन्य धर्म भी उनके खिलाफ हो जाएं.

बता दें कि हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक आयोजित की गई है, जो 11 और 12 जून को है1964 में विहिप की स्थापना के बाद से साल में दो बार होने वाली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक की जाती है. विहिप की पिछली बैठक भी हरिद्वार में हुई थी. इस बार विहिप की बड़ी महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है.VHP की पहले दिन की बैठक खत्म

विहिप की बैठक में रहेंगे ये मुद्दे: विहिप बैठक में देशभर से आये दिग्गज साधु-संतों ने धर्मांतरण, पत्थरबाजी, ज्ञानवापी, मठ मंदिरों की सुरक्षा और सामान नागरिक संहिता समेत कई विषयों पर अहम चर्चा की. आज विहिप की बैठक का पहला सत्र रहा. जबकि दूसरा सत्र 12 जून को सुबह 9 बजे से शुरू होगा. जिसमें देश भर के साधु-संत शामिल होंगे.

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक चंपत राय ने कहा हर साल हमारी विश्व हिंदू परिषद की बैठक अलग-अलग स्थानों पर होती रही है. इस बार की बैठक हरिद्वार के निष्काम धाम में आयोजित की गई है. जिसमें विभिन्न राज्यों से साधु संत आ रहे हैं. वे सभी अपने-अपने क्षेत्र में चल रही समस्याओं को वरिष्ठ संतों के समक्ष रखा. जिसके बाद इन मुद्दों पर चर्चा हुई.

पिछली बैठक भी हरिद्वार में हुई थी: अप्रैल 2021 में हरिद्वार में हुई पिछली बैठक में विहिप ने दृढ़ता से मांग की थी कि मंदिर सरकार की तुलना में हिंदू समुदाय के नियंत्रण में होने चाहिए. इसी बैठक में इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया. पिछली बैठक में कथित तौर पर हिंदुओं के खिलाफ किए जा रहे लव जिहाद के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी. बैठक में हिंदू समाज को इस मुद्दे के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया गया था.

Last Updated : Jun 11, 2022, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.