नई दिल्ली : यूपीएससी ने बुधवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी के लिए हुई परीक्षा में सफल रिजल्ट जानने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर चयनित उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा में सफल हुए छात्रों को अब सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के साक्षात्कार दौर में आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
बता दें कि इसके लिए 18 अप्रैल को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा, (I) 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी.लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब 147वें पाठ्यक्रम के लिए और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. 109वां भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) 2 जनवरी, 2022 से शुरू हो रहा है.
परीक्षा में उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे लिखित परिणाम की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना की भर्ती संबंधी वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर स्वयं को ऑनलाइन पंजीकृत कर लें. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के चयन केन्द्र और साक्षात्कार की तारीखें आबंटित की जाएंगी, जिसकी सूचना उन्हें उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी के माध्यम से दी जाएगी. यदि किसी उम्मीदवार ने पहले ही स्वयं को वेबसाइट पर पंजीकृत कर लिया है तो उसे यह करना आवश्यक नहीं है.
साथ ही उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे अपनी आयु तथा शैक्षणिक योग्यता के संबंध में अपने मूल प्रमाण-पत्र सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के समय संबंधित सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के समक्ष प्रस्तुत करें. इसके लिए उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण-पत्र संघ लोक सेवा आयोग को कदापि न भेजें.