नई दिल्ली : देश में कोविड मामलों में उछाल के कारण ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है. हालांकि भारतीय रेलवे विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के अपने प्रयासों को जारी रखे हुए है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार भी जमशेदपुर से लखनऊ तक तरल ऑक्सीजन से भरे 10 फुट आईएसओ कंटेनरों के परिवहन के लिए रेलवे की मदद ले रही है.
शुक्रवार को रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार कर रहा है. जल्द ही राज्य को अपनी 7 वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस प्राप्त होगी, जो कि जल्द ही बोकारो से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) के तीन टैंकरों को लेकर जा रही है.
मंत्रालय ने यह भी बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति को और बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार ने जमशेदपुर से लखनऊ के लिए तरल ऑक्सीजन से भरे 10 फुट आईएसओ कंटेनरों को लाने का भी अनुरोध किया है. आईएसओ कंटेनरों के परिवहन के लिए अतिरिक्त योजना की आवश्यकता है और रेलवे अधिकारी वर्तमान में आईएसओ कंटेनरों को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करने के लिए सर्वोत्तम संभव विकल्पों पर काम कर रहे हैं.
रेलवे को उम्मीद है कि जमशेदपुर में 01 मई 2021 से तरल मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई शुरू हो जाएगी. रिकॉर्ड के अनुसार भारतीय रेलवे ने शुक्रवार तक 664 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाया है, जबकि 126 मीट्रिक टन जल्द ही अपनी मंजिलों पर पहुंचने वाला है.
एक बयान में रेल मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार तक 664 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (LMO) ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से राज्यों को दिया गया है, जिसमें महाराष्ट्र को 174 MT, उत्तर प्रदेश को 356.47 MT, मध्य प्रदेश के 47.37 MT और दिल्ली के 70 MT ऑक्सीजन दिया गया है.
इस बीच हरियाणा और तेलंगाना के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपने टैंकरों को भरने के आ रहे हैं, जो अभी रास्ते में हैं. हरियाणा को अपना पहला और दूसरा ऑक्सीजन एक्सप्रेस जल्द ही मिलेगा.
दो ट्रेनें राउरकेला से हरियाणा तक तीन टैंकरों में 47.11 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर जा रही हैं, जबकि एक अन्य ट्रेन अंगुल से हरियाणा 2 टैंकरों में 32 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन लेकर जा रही है.
रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि ये ट्रेनें हरियाणा के निवासियों को समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति करेंगी.
पढ़ें - आयरलैंड से 700 और हांगकांग से 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पहुंचे भारत
गुरुवार को भारतीय रेलवे ने बताया कि ऑक्सीजन के लिए तेलंगाना सरकार के अनुरोध के बाद एक खाली रेक 5 खाली टैंकरों के साथ सिकंदराबाद से ओडिशा के अंगुल आ रही. इस ट्रेन के शुक्रवार को अंगुल पहुंचने की उम्मीद है.
इसके अलावा, मध्यप्रदेश को बोकारो से सागर और जबलपुर से चार टैंकरों में 47.37 MT तरल ऑक्सीजन ले जाने वाली अपनी दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस मिलेगी. यह ट्रेन 29 अप्रैल, 2021 को बोकारो से रवाना हुई थी. आज शाम तक इसके गंतव्य पर पहुंचने की उम्मीद है.