ETV Bharat / bharat

UNGA अध्यक्ष ने भारत-पाक के बीच युद्ध विराम समझौते का किया स्वागत

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 5:42 PM IST

यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के अध्यक्ष वॉल्‍कन बोजकिर ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया है. यूएनजीए के अध्यक्ष ने ट्विटर पर कहा कि मैं भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते का तहे दिल से स्वागत करता हूं.

UNGA
UNGA

नई दिल्ली : संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के अध्‍यक्ष वॉल्‍कन बोजकिर भारत और पाकिस्‍तान के बीच नियंत्रण रेखा और अन्‍य सेक्‍टर में संघर्ष विराम पर हुए समझौते का स्‍वागत किया है. भारत-पाकिस्तान के इस कदम को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सराहना मिल रही है. अमेरिका ने भी भारत और पाकिस्तान के संयुक्त बयान का स्वागत किया है.

यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के अध्यक्ष वॉल्‍कन बोजकिर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान ने ने एक-दूसरे के प्रमुख मुद्दों पर विचार करते हुए लंबे समय तक शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है और यह अन्‍य देशों के लिए एक उदाहरण है.

वहीं अमेरिका ने दोहराया कि दोनों पक्षों द्वारा उठाया गया कदम दक्षिण एशिया में शांति की दिशा में एक सकारात्मक कदम है. संयुक्त बयान के अनुसार गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन के निदेशक जनरलों ने हॉटलाइन संपर्क के स्थापित तंत्र पर चर्चा की.

दोनों पक्षों ने नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों में स्वतंत्र, स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण की स्थिति की वकालत की है. सीमाओं के साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद और स्थायी शांति प्राप्त करने के हित में दोनों DGsMO एक-दूसरे के मुख्य मुद्दों और चिंताओं पर ध्यान देने के लिए सहमत हुए हैं. जिनमें शांति को भंग करने और हिंसा को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-पांच राज्यों में चुनाव का एलान, आदर्श आचार संहिता लागू

बयान के अनुसार दोनों पक्ष मध्यरात्रि 24/25 फरवरी 2021 से प्रभावी नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों के साथ समझौतों, समझ और संघर्ष विराम के सख्त पालन पर सहमत हैं. भारत- पाकिस्तान ने दोहराया कि हॉटलाइन संपर्क और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग के मौजूदा तंत्र का उपयोग किसी भी अप्रत्याशित स्थिति या गलतफहमी को हल करने के लिए किया जाएगा.

नई दिल्ली : संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के अध्‍यक्ष वॉल्‍कन बोजकिर भारत और पाकिस्‍तान के बीच नियंत्रण रेखा और अन्‍य सेक्‍टर में संघर्ष विराम पर हुए समझौते का स्‍वागत किया है. भारत-पाकिस्तान के इस कदम को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सराहना मिल रही है. अमेरिका ने भी भारत और पाकिस्तान के संयुक्त बयान का स्वागत किया है.

यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के अध्यक्ष वॉल्‍कन बोजकिर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान ने ने एक-दूसरे के प्रमुख मुद्दों पर विचार करते हुए लंबे समय तक शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है और यह अन्‍य देशों के लिए एक उदाहरण है.

वहीं अमेरिका ने दोहराया कि दोनों पक्षों द्वारा उठाया गया कदम दक्षिण एशिया में शांति की दिशा में एक सकारात्मक कदम है. संयुक्त बयान के अनुसार गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन के निदेशक जनरलों ने हॉटलाइन संपर्क के स्थापित तंत्र पर चर्चा की.

दोनों पक्षों ने नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों में स्वतंत्र, स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण की स्थिति की वकालत की है. सीमाओं के साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद और स्थायी शांति प्राप्त करने के हित में दोनों DGsMO एक-दूसरे के मुख्य मुद्दों और चिंताओं पर ध्यान देने के लिए सहमत हुए हैं. जिनमें शांति को भंग करने और हिंसा को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-पांच राज्यों में चुनाव का एलान, आदर्श आचार संहिता लागू

बयान के अनुसार दोनों पक्ष मध्यरात्रि 24/25 फरवरी 2021 से प्रभावी नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों के साथ समझौतों, समझ और संघर्ष विराम के सख्त पालन पर सहमत हैं. भारत- पाकिस्तान ने दोहराया कि हॉटलाइन संपर्क और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग के मौजूदा तंत्र का उपयोग किसी भी अप्रत्याशित स्थिति या गलतफहमी को हल करने के लिए किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.