ETV Bharat / state

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मामले में पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा, पूछताछ जारी - DELHI SCHOOL BOMB THREAT

दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में फर्जी बम धमकी मामले में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की, स्कूलों को कई बार बम की धमकी दी गई थी.

स्कूलों को बम की धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस को मिली सफलता
स्कूलों को बम की धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस को मिली सफलता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2025, 7:15 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 8:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न स्कूलों को बम की धमकी देने के मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है, जो 8 जनवरी 2025 को स्कूलों को बम की धमकी वाली ईमेल भेजने के मामले में शामिल था. यह नाबालिग पहले भी कई अन्य धमकी मामलों में लिप्त रहा है. अब तक 400 से अधिक स्कूलों को इसी तरह की ईमेल धमकी भेज चुका है.

अन्य लोगों की भूमिका की जांच: पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर अपनी पहचान छिपाने के लिए एन्क्रिप्टेड ईमेल सर्विसेज का इस्तेमाल किया था. इस मामले की गहराई से जांच की जारी है. यह भी पता किया जा रहा है कि क्या इस घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है. पुलिस को आरोपी के अभिभावक से जुड़ी एक गैर-सरकारी संस्था (NGO) से संबंधित राजनीतिक कनेक्शन के बारे में जानकारी मिली है, जिससे इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका की जांच हो रही है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की झूठी धमकियोे से बचें. क्योंकि इससे न केवल सार्वजनिक डर फैलता है, बल्कि सुरक्षा बलों के संसाधन भी वास्तविक आपात स्थितियों से हटा दिए जाते हैं.

''दक्षिण जिले द्वारा की गई तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की गई, और उसे पकड़ा गया. आरोपी एक सार्वजनिक स्कूल का छात्र है, और उसकी पहचान नाबालिग होने के कारण सार्वजनिक नहीं की जा रही है. आरोपी के पास से एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनसे इस मामले से जुड़े महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य मिले हैं.'' साइबर थाना, दिल्ली पुलिस

स्कूलों को बम की धमकी: बता दें कि 9 दिसंबर 2024 को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी, जिसमें 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई थी. यह ईमेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे आया था. इसके अलावा 13 दिसंबर को दिल्ली में 30 स्कूलों को बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल मिले. डीसीपी ने कहा कि फर्जी धमकियों की जांच के बाद पता चला कि स्कूलों को भेजे गए ईमेल विदेश में बनाए गए थे. बता दें कि दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकियां कई बार दी जाचुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न स्कूलों को बम की धमकी देने के मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है, जो 8 जनवरी 2025 को स्कूलों को बम की धमकी वाली ईमेल भेजने के मामले में शामिल था. यह नाबालिग पहले भी कई अन्य धमकी मामलों में लिप्त रहा है. अब तक 400 से अधिक स्कूलों को इसी तरह की ईमेल धमकी भेज चुका है.

अन्य लोगों की भूमिका की जांच: पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर अपनी पहचान छिपाने के लिए एन्क्रिप्टेड ईमेल सर्विसेज का इस्तेमाल किया था. इस मामले की गहराई से जांच की जारी है. यह भी पता किया जा रहा है कि क्या इस घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है. पुलिस को आरोपी के अभिभावक से जुड़ी एक गैर-सरकारी संस्था (NGO) से संबंधित राजनीतिक कनेक्शन के बारे में जानकारी मिली है, जिससे इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका की जांच हो रही है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की झूठी धमकियोे से बचें. क्योंकि इससे न केवल सार्वजनिक डर फैलता है, बल्कि सुरक्षा बलों के संसाधन भी वास्तविक आपात स्थितियों से हटा दिए जाते हैं.

''दक्षिण जिले द्वारा की गई तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की गई, और उसे पकड़ा गया. आरोपी एक सार्वजनिक स्कूल का छात्र है, और उसकी पहचान नाबालिग होने के कारण सार्वजनिक नहीं की जा रही है. आरोपी के पास से एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनसे इस मामले से जुड़े महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य मिले हैं.'' साइबर थाना, दिल्ली पुलिस

स्कूलों को बम की धमकी: बता दें कि 9 दिसंबर 2024 को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी, जिसमें 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई थी. यह ईमेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे आया था. इसके अलावा 13 दिसंबर को दिल्ली में 30 स्कूलों को बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल मिले. डीसीपी ने कहा कि फर्जी धमकियों की जांच के बाद पता चला कि स्कूलों को भेजे गए ईमेल विदेश में बनाए गए थे. बता दें कि दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकियां कई बार दी जाचुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Jan 14, 2025, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.