ETV Bharat / state

दिल्ली के गाजीपुर में युवक की पीट-पीट कर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - MURDER IN DELHI

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या. पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

पुलिस ने बताया कि घोषित अपराधी के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया गया
पुलिस ने बताया कि घोषित अपराधी के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया गया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2025, 7:03 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक युवक की पत्थर और ईंट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान दिल्ली से सटे यूपी के खोड़ा कॉलोनी निवासी दीनदयाल के तौर पर हूई है. डीसीपी अभिषेक ने बताया कि सोमवार रात तकरीबन 12:00 बजे गाजीपुर पेपर मार्केट में एक युवक के हत्या की सूचना मिली, सूचना मिलने के बाद गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

डीसीपी अभिषेक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवाया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए गाजीपुर थाना, स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने जांच शुरू की, जांच के दौरान मृतक की पहचान दीनदयाल उर्फ पवन यादव के तौर पर हुई है. पवन खोड़ा कॉलोनी का हिस्ट्रीशीटर था.

डीसीपी अभिषेक ने बताया कि गाजीपुर इलाके में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई (ETV Bharat)

घोषित अपराधी के साथ मिलकर बनाया हत्या प्लान: डीसीपी के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खांगला गया. जिससे हत्या में शामिल चार आरोपियों की पहचान हो गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप, इरफान, राहुल ठाकुर और निखिल गौतम के तौर पर हुई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि खोड़ा कॉलोनी थाने का घोषित अपराधी के साथ मिलकर उन्होंने पवन की हत्या की है.

मुख्य आरोपी की तलाश जारी: पुलिस ने बताया कि पवन और मुख्य आरोपी ने मिलकर कारोबार शुरू किया था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों में झगड़ा हो गया, दोनों अलग हो गए. एक महीने पहले मुख्य आरोपी और पवन के बीच मारपीट हुई थी. इसी बात को लेकर मुख्य आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर पवन की पीट-पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गए. डीसीपी ने बताया कि हत्या में शामिल मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक युवक की पत्थर और ईंट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान दिल्ली से सटे यूपी के खोड़ा कॉलोनी निवासी दीनदयाल के तौर पर हूई है. डीसीपी अभिषेक ने बताया कि सोमवार रात तकरीबन 12:00 बजे गाजीपुर पेपर मार्केट में एक युवक के हत्या की सूचना मिली, सूचना मिलने के बाद गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

डीसीपी अभिषेक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवाया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए गाजीपुर थाना, स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने जांच शुरू की, जांच के दौरान मृतक की पहचान दीनदयाल उर्फ पवन यादव के तौर पर हुई है. पवन खोड़ा कॉलोनी का हिस्ट्रीशीटर था.

डीसीपी अभिषेक ने बताया कि गाजीपुर इलाके में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई (ETV Bharat)

घोषित अपराधी के साथ मिलकर बनाया हत्या प्लान: डीसीपी के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खांगला गया. जिससे हत्या में शामिल चार आरोपियों की पहचान हो गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप, इरफान, राहुल ठाकुर और निखिल गौतम के तौर पर हुई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि खोड़ा कॉलोनी थाने का घोषित अपराधी के साथ मिलकर उन्होंने पवन की हत्या की है.

मुख्य आरोपी की तलाश जारी: पुलिस ने बताया कि पवन और मुख्य आरोपी ने मिलकर कारोबार शुरू किया था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों में झगड़ा हो गया, दोनों अलग हो गए. एक महीने पहले मुख्य आरोपी और पवन के बीच मारपीट हुई थी. इसी बात को लेकर मुख्य आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर पवन की पीट-पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गए. डीसीपी ने बताया कि हत्या में शामिल मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.