ETV Bharat / bharat

उल्फा-आई ने असम में सैनिकों पर घात लगाकर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली - तिनसुकिया जिले सैनिकों उल्फा आई हमला

असम के तिनसुकिया जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों पर घात लगाकर किये गए हमले की जिम्मेदारी उल्फा (इंडिपेंडेंट) ने ली है.

ULFA I claimed responsibility for ambush on soldiers in Assam
उल्फा-आई ने असम में सैनिकों पर घात लगाकर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 1:58 PM IST

गुवाहाटी: प्रतिबंधित संगठन उल्फा (इंडिपेंडेंट) ने असम के तिनसुकिया जिले में कल सेना के एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला करने की मंगलवार को जिम्मेदारी ली. सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि इस दौरान कम से कम एक उग्रवादी घायल हो गया. उग्रवादी संगठन ने मीडिया को ईमेल पर जारी एक बयान में कहा कि घात लगाकर किए गए हमले को 'ऑपरेशन लखीपाथर' कूटनाम दिया गया था और उग्रवादियों द्वारा 28 नवंबर को मनाए जाने वाले 'विरोध दिवस' को चिह्नित करने के लिए यह हमला किया गया था.

क्षेत्र में प्रभुत्व स्थापित करने के लिये सेना का दल सोमवार सुबह बरपाथर इलाके में पेंगेरी-डिगबोई मार्ग पर गश्त कर रहा था तभी यह हमला किया गया. उग्रवादियों ने सबसे आगे चल रहे दल के बारुदी सुरंगरोधी वाहन (एमपीवी) को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया और 20-30 गोलियां चलाईं. सेना ने दावा किया कि गाड़ी के टायर पंचर होने के अलावा उसे और कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा जबकि उसकी जवाबी गोलीबारी में उल्फा(आई) का कम से कम एक सदस्य घायल हुआ है.

ये भी पढ़ें- असम पुलिस ने 10 करोड़ रुपये ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया

उसने कहा कि जंगल में पाए गए खून के निशान के आधार पर यह साफ है. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि घटना के तत्काल बाद इलाके में राज्य पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. दूसरी तरफ उल्फा(आई) ने दावा किया कि हमले में एमपीवी को नुकसान पहुंचा और कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटी: प्रतिबंधित संगठन उल्फा (इंडिपेंडेंट) ने असम के तिनसुकिया जिले में कल सेना के एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला करने की मंगलवार को जिम्मेदारी ली. सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि इस दौरान कम से कम एक उग्रवादी घायल हो गया. उग्रवादी संगठन ने मीडिया को ईमेल पर जारी एक बयान में कहा कि घात लगाकर किए गए हमले को 'ऑपरेशन लखीपाथर' कूटनाम दिया गया था और उग्रवादियों द्वारा 28 नवंबर को मनाए जाने वाले 'विरोध दिवस' को चिह्नित करने के लिए यह हमला किया गया था.

क्षेत्र में प्रभुत्व स्थापित करने के लिये सेना का दल सोमवार सुबह बरपाथर इलाके में पेंगेरी-डिगबोई मार्ग पर गश्त कर रहा था तभी यह हमला किया गया. उग्रवादियों ने सबसे आगे चल रहे दल के बारुदी सुरंगरोधी वाहन (एमपीवी) को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया और 20-30 गोलियां चलाईं. सेना ने दावा किया कि गाड़ी के टायर पंचर होने के अलावा उसे और कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा जबकि उसकी जवाबी गोलीबारी में उल्फा(आई) का कम से कम एक सदस्य घायल हुआ है.

ये भी पढ़ें- असम पुलिस ने 10 करोड़ रुपये ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया

उसने कहा कि जंगल में पाए गए खून के निशान के आधार पर यह साफ है. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि घटना के तत्काल बाद इलाके में राज्य पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. दूसरी तरफ उल्फा(आई) ने दावा किया कि हमले में एमपीवी को नुकसान पहुंचा और कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.