हैदराबाद : हैदराबाद यातायात पुलिस ने मंगलवार को कहा कि यहां एक दुपहिया वाहन को पकड़ा गया है जिसके सवार द्वारा 2017 से किए गए विभिन्न यातायात उल्लंघनों के लिए 35,950 रुपये के जुर्माने के साथ 130 चालान लंबित थे.
यातायात पुलिस ने कहा कि स्कूटर को 27 जून की रात जुबली हिल्स जांच चौकी पर यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान पकड़ा गया जब उसका सवार बिना हेलमेट के वाहन चला रहा था.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सत्यापन के बाद यह पाया गया कि स्कूटर पर 130 चालान लंबित थे और स्कूटर सवार आईटी कर्मचारी ने यातायात पुलिस को सूचित किया कि उसका दोस्त दोपहिया वाहन का मालिक है.
पढ़ें :- दिल्ली पुलिस ने काटा रॉबर्ट वाड्रा की कार का चालान, लगा जुर्माना
स्कूटर को तब पकड़ लिया गया जब सवार ने यातायात पुलिस को सूचित किया कि उसके पास लंबित चालानों के भुगतान के लिए राशि नहीं है.
(पीटीआई-भाषा)