ETV Bharat / bharat

'इमली' को पसंद आई रामोजी फिल्म सिटी, देखिए ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 9:46 AM IST

टीवी सीरियल 'इमली' की शूटिंग, इन दिनों हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हो रही है. इस सीरियल की मुख्य अदाकारा सुमबुल खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. शूट और रामोजी फिल्म सिटी के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि यहां शूट करना बहुत अच्छा एक्सपीरियन्स रहा. शूट के बाद फैमिली के साथ रामोजी फिल्म सिटी आना पसंद करूंगी.

टीवी सीरियल 'इमली'
टीवी सीरियल 'इमली'

हैदराबाद : टीवी सीरियल इमली की मुख्य अदाकारा सुमबुल खान ने कहा कि उन्हें रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) बहुत खूबसूरत लगी. यह बहुत ही ज्याद वेल मेंटेन्ड और सुंदर है. उन्होंने कहा कि रामोजी फिल्म सिटी में सेट प्यारे हैं, लोकेशन खूबसूरत है. देखिए 'इमली' के साथ ईटीवी भारत की बात-

देखिए 'इमली' से खास बातचीत

सवाल- एक साल में 173 एपिसोड पूरे करने पर एक्सपीरियंस कैसा रहा?

जवाब- एक्पीरियंस कमाल का था, अक्सर टीवी सीरियल्स में लंबे कैरेक्टर करने के चलते आप बोर हो जाते हैं, लेकिन इमली में इसके विपरीत हर दिन कुछ नया और एक्साइटमेंट था. काम करते हुए इतना लंबा समय निकल जाने का पता ही नहीं चला.

सवाल- इमली को लोगों द्वारा भी खूब पंसद किया जा रहा है, यह टॉप-3 में है, इस पर आप क्या कहेंगी?

जवाब- शुरुआत में मुझे भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि हम टॉप-3 में हैं. लेकिन मैं लोगों की शुक्रगुजार हूं कि लोग हमें काफी पसंद कर रहे हैं और इतना प्यार दे रहे हैं.

सवाल- इमली के ऐसे कौन से फेक्टर हैं, जो दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं, बांध के रखते हैं?

जवाब- हमारा शो बहुत ऑर्गेनिक है, लोगों के रियल लाइफ से जुड़ा हुआ है, लोग इस शो से अपने आपको CONNECT कर पाते हैं. हमारे शो में दिखाई गई हमारी लव ट्राइंगल केमिस्ट्री को भी लोगों ने काफी पसंद किया है.

सवाल- पहले जिस तहर से टीवी सीरियल 1000 शो तक चला करते थे, अब टीवी सिरियल OTT प्लेटफोर्म पर आ गए हैं, जहां 10 से 20 एपिसोड तक ही हुआ करते हैं, इस बदलाव के बारे में आप क्या कहेंगी?

जवाब- OTT, फिल्म और टीवी सीरियल एक दूसरे से काफी अलग हैं. तीनों में से कोई एक दूसरे की जगह नहीं ले सकता. OTT के आने से टीवी इंडस्ट्री में बदलाव नहीं हुआ है, बल्की एक नया प्लेटफॉर्म एड हो गया है. खासकर यूथ OTT को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. साथ ही OTT कंवीनियंट भी है. आप इसे कहीं भी देख सकते हो. टीवी सीरियल के लिए फैमिली शो के तौर पर कुछ लिमिटेशन होती हैं, लेकिन यह लिमिटेशन OTT को नहीं होती है. टीवी सीरियल आम लोगों की फैन्टसी है, जबकि OTT लोगों की रियल लाइफ से जुड़ा हुआ है.

सवाल- रील लाइफ की इमली और रियल लाइफ की इमली क्या एक समान हैं?

जवाब- दोनों ही इमली कुछ हद तक सिमिलर हैं, दोनों ही इमली को मस्ती, हंसी मजाक करना पसंद है, लेकिन पढ़ाई में रियल लाइफ इमली और रील की इमली में काफी अंतर है. रील वाली इमली पढ़ाई में अच्छी है, लेकिन मैं ठीक-ठाक हूं पढ़ाई में.

सवाल- हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी का एक्पीरियंस कैसा रहा?

जवाब- रामोजी फिल्म सिटी मुझे बहुत खूबसूरत लगी. बहुत ही ज्याद वेल मेंटेन्ड और सुन्दर. मेरा एक्पीरियंस यहां बहुत अच्छा रहा है. यहां सेट प्यारे हैं, लोकेशन खूबसूरत है. यहां वॉक करने में काफी मजा आता है. यहां रात में तारे दिखते हैं. इन सब चीजों के कारण रामोजी मुझे बहुत पसंद आई.

सवाल- पूरी फिल्म सिटी में आपको सबसे ज्यादा सुंदर क्या लगा?

जवाब- वैसे तो यहां सभी चीजें खूबसूरत और वेल मेंटेंड हैं लेकिन मुझे रामोजी में सबसे ज्यादा सुंदर हवा महल लगा. मैं वहां शूट के दौरान कई बार जाती थी और शाम को तारे देखते-देखते वहीं लेट जाती थी. अब मैं वापस मुंबई जाकर जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, तब अपने पूरे परिवार के साथ रामोजी फिल्म सिटी में आऊंगी. मैं चाहती हूं कि वह लोग भी यहां आएं और रामोजी को देखें. वो लोग भी यहां आकर बाहुबली जैसी फिल्मों का सेट देखें.

हैदराबाद : टीवी सीरियल इमली की मुख्य अदाकारा सुमबुल खान ने कहा कि उन्हें रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) बहुत खूबसूरत लगी. यह बहुत ही ज्याद वेल मेंटेन्ड और सुंदर है. उन्होंने कहा कि रामोजी फिल्म सिटी में सेट प्यारे हैं, लोकेशन खूबसूरत है. देखिए 'इमली' के साथ ईटीवी भारत की बात-

देखिए 'इमली' से खास बातचीत

सवाल- एक साल में 173 एपिसोड पूरे करने पर एक्सपीरियंस कैसा रहा?

जवाब- एक्पीरियंस कमाल का था, अक्सर टीवी सीरियल्स में लंबे कैरेक्टर करने के चलते आप बोर हो जाते हैं, लेकिन इमली में इसके विपरीत हर दिन कुछ नया और एक्साइटमेंट था. काम करते हुए इतना लंबा समय निकल जाने का पता ही नहीं चला.

सवाल- इमली को लोगों द्वारा भी खूब पंसद किया जा रहा है, यह टॉप-3 में है, इस पर आप क्या कहेंगी?

जवाब- शुरुआत में मुझे भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि हम टॉप-3 में हैं. लेकिन मैं लोगों की शुक्रगुजार हूं कि लोग हमें काफी पसंद कर रहे हैं और इतना प्यार दे रहे हैं.

सवाल- इमली के ऐसे कौन से फेक्टर हैं, जो दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं, बांध के रखते हैं?

जवाब- हमारा शो बहुत ऑर्गेनिक है, लोगों के रियल लाइफ से जुड़ा हुआ है, लोग इस शो से अपने आपको CONNECT कर पाते हैं. हमारे शो में दिखाई गई हमारी लव ट्राइंगल केमिस्ट्री को भी लोगों ने काफी पसंद किया है.

सवाल- पहले जिस तहर से टीवी सीरियल 1000 शो तक चला करते थे, अब टीवी सिरियल OTT प्लेटफोर्म पर आ गए हैं, जहां 10 से 20 एपिसोड तक ही हुआ करते हैं, इस बदलाव के बारे में आप क्या कहेंगी?

जवाब- OTT, फिल्म और टीवी सीरियल एक दूसरे से काफी अलग हैं. तीनों में से कोई एक दूसरे की जगह नहीं ले सकता. OTT के आने से टीवी इंडस्ट्री में बदलाव नहीं हुआ है, बल्की एक नया प्लेटफॉर्म एड हो गया है. खासकर यूथ OTT को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. साथ ही OTT कंवीनियंट भी है. आप इसे कहीं भी देख सकते हो. टीवी सीरियल के लिए फैमिली शो के तौर पर कुछ लिमिटेशन होती हैं, लेकिन यह लिमिटेशन OTT को नहीं होती है. टीवी सीरियल आम लोगों की फैन्टसी है, जबकि OTT लोगों की रियल लाइफ से जुड़ा हुआ है.

सवाल- रील लाइफ की इमली और रियल लाइफ की इमली क्या एक समान हैं?

जवाब- दोनों ही इमली कुछ हद तक सिमिलर हैं, दोनों ही इमली को मस्ती, हंसी मजाक करना पसंद है, लेकिन पढ़ाई में रियल लाइफ इमली और रील की इमली में काफी अंतर है. रील वाली इमली पढ़ाई में अच्छी है, लेकिन मैं ठीक-ठाक हूं पढ़ाई में.

सवाल- हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी का एक्पीरियंस कैसा रहा?

जवाब- रामोजी फिल्म सिटी मुझे बहुत खूबसूरत लगी. बहुत ही ज्याद वेल मेंटेन्ड और सुन्दर. मेरा एक्पीरियंस यहां बहुत अच्छा रहा है. यहां सेट प्यारे हैं, लोकेशन खूबसूरत है. यहां वॉक करने में काफी मजा आता है. यहां रात में तारे दिखते हैं. इन सब चीजों के कारण रामोजी मुझे बहुत पसंद आई.

सवाल- पूरी फिल्म सिटी में आपको सबसे ज्यादा सुंदर क्या लगा?

जवाब- वैसे तो यहां सभी चीजें खूबसूरत और वेल मेंटेंड हैं लेकिन मुझे रामोजी में सबसे ज्यादा सुंदर हवा महल लगा. मैं वहां शूट के दौरान कई बार जाती थी और शाम को तारे देखते-देखते वहीं लेट जाती थी. अब मैं वापस मुंबई जाकर जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, तब अपने पूरे परिवार के साथ रामोजी फिल्म सिटी में आऊंगी. मैं चाहती हूं कि वह लोग भी यहां आएं और रामोजी को देखें. वो लोग भी यहां आकर बाहुबली जैसी फिल्मों का सेट देखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.