ETV Bharat / bharat

किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं : टीआरएस पार्षद कविता

टीआरएस की पार्षद के. कविता ने कहा कि वह ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर आ गयी हैं. उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी के नेता किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.

TRS MLC Kavitha on Delhi liquor scam case says Ready to face any inquiry:
किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं : टीआरएस पार्षद कविता
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 2:27 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की पार्षद के. कविता ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो जैसी केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर आयी वह और उनकी पार्टी के नेता किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. वह उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक आरोपी अमित अरोड़ा पर ईडी द्वारा दी गयी एक रिमांड रिपोर्ट में उनके नाम का उल्लेख किया गया है.

कविता ने कहा, 'हम किसी भी तरह की जांच का सामना करेंगे. अगर एजेंसियां आती हैं और हमसे सवाल करती हैं तो हम निश्चित तौर पर जवाब देंगे। लेकिन मीडिया का चुनिंदा सूचनाएं लीक करके नेताओं की छवि बिगाड़ना... लोग इसे खारिज कर देंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित आठ राज्य सरकारों को सत्ता से बाहर कर दिया और पर्दे के पीछे की राजनीति के जरिए उनसे सत्ता छीन ली.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन्हें तथा अन्य नेताओं को किसी भी गलत काम का दोषी साबित कर जेल में रखने की चुनौती दी. कविता ने कहा, 'मैं मोदी से अनुरोध करती हूं कि इस रवैये को बदलना होगा. ईडी तथा सीबीआई का इस्तेमाल करके चुनाव जीतना संभव नहीं है. तेलंगाना के लोगों के साथ यह बहुत मुश्किल है जो समझदार है.

उन्होंने कहा, 'अगर आप कहते हैं कि आप हमें जेल में रखेंगे तो करिए. क्या होगा? डरने की कोई बात नहीं है.क्या आप हमें फांसी पर चढ़ा देंगे? ज्यादा से ज्यादा आप हमें जेल में रखेंगे। बस. टीआरएस नेता ने कहा कि ईडी तथा सीबीआई जैसी एजेंसियों को उन राज्यों में भेजना आम बात हो गयी है जहां चुनाव होने वाले होते हैं। तेलंगाना में अगले साल नवंबर या दिसंबर में चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें- Telangana MLA Poaching Case : विधायक खरीद फरोख्त मामले में हाईकोर्ट ने तीन आरोपियों को दी जमानत

उन्होंने कहा कि जब तक टीआरएस पार्टी जनता के कल्याण के लिए काम करती रहेगी तब तक कुछ नहीं होगा. टीआरएस पार्टी के कार्यकर्ता एकजुटता व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में उनके आवास पर एकत्रित हो गए. ईडी ने कहा, 'अभी तक की गयी पूछताछ के अनुसार, विजय नायर ने अमित अरोड़ा समेत विभिन्न लोगों से आप नेताओं की ओर से (शरत रेड्डी, के. कविता, मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित) दक्षिण के एक समूह से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली. जांच एजेंसी ने कहा कि अरोड़ा ने अपना बयान दर्ज कराने के दौरान यह ‘‘खुलासा’’ किया. कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की पार्षद के. कविता ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो जैसी केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर आयी वह और उनकी पार्टी के नेता किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. वह उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक आरोपी अमित अरोड़ा पर ईडी द्वारा दी गयी एक रिमांड रिपोर्ट में उनके नाम का उल्लेख किया गया है.

कविता ने कहा, 'हम किसी भी तरह की जांच का सामना करेंगे. अगर एजेंसियां आती हैं और हमसे सवाल करती हैं तो हम निश्चित तौर पर जवाब देंगे। लेकिन मीडिया का चुनिंदा सूचनाएं लीक करके नेताओं की छवि बिगाड़ना... लोग इसे खारिज कर देंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित आठ राज्य सरकारों को सत्ता से बाहर कर दिया और पर्दे के पीछे की राजनीति के जरिए उनसे सत्ता छीन ली.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन्हें तथा अन्य नेताओं को किसी भी गलत काम का दोषी साबित कर जेल में रखने की चुनौती दी. कविता ने कहा, 'मैं मोदी से अनुरोध करती हूं कि इस रवैये को बदलना होगा. ईडी तथा सीबीआई का इस्तेमाल करके चुनाव जीतना संभव नहीं है. तेलंगाना के लोगों के साथ यह बहुत मुश्किल है जो समझदार है.

उन्होंने कहा, 'अगर आप कहते हैं कि आप हमें जेल में रखेंगे तो करिए. क्या होगा? डरने की कोई बात नहीं है.क्या आप हमें फांसी पर चढ़ा देंगे? ज्यादा से ज्यादा आप हमें जेल में रखेंगे। बस. टीआरएस नेता ने कहा कि ईडी तथा सीबीआई जैसी एजेंसियों को उन राज्यों में भेजना आम बात हो गयी है जहां चुनाव होने वाले होते हैं। तेलंगाना में अगले साल नवंबर या दिसंबर में चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें- Telangana MLA Poaching Case : विधायक खरीद फरोख्त मामले में हाईकोर्ट ने तीन आरोपियों को दी जमानत

उन्होंने कहा कि जब तक टीआरएस पार्टी जनता के कल्याण के लिए काम करती रहेगी तब तक कुछ नहीं होगा. टीआरएस पार्टी के कार्यकर्ता एकजुटता व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में उनके आवास पर एकत्रित हो गए. ईडी ने कहा, 'अभी तक की गयी पूछताछ के अनुसार, विजय नायर ने अमित अरोड़ा समेत विभिन्न लोगों से आप नेताओं की ओर से (शरत रेड्डी, के. कविता, मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित) दक्षिण के एक समूह से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली. जांच एजेंसी ने कहा कि अरोड़ा ने अपना बयान दर्ज कराने के दौरान यह ‘‘खुलासा’’ किया. कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.