त्रिची: एक भीषण हादसे में केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले एक जोड़े की जान चली गई. हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार तिरुवनैकवल चेकपोस्ट के पास त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोल्लीडम नदी पुल से लगभग 50 फीट नीचे जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान श्रीनाथ और उनकी पत्नी के रूप में हुई है, जो चेन्नई जा रहे थे. कोल्लीडम नदी पुल के पास उनके वाहन ने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया, कार पुल से नीचे जा गिरी, जिससे पति-पत्नी दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
इस दुखद घटना के बारे में श्रीरंगम पुलिस को तुरंत सूचित किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन बचाव कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. क्रेन की मदद से काफी देर की मशक्कत के बाद कार सहित मृतकों के शवों को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया.
दुर्घटना के बाद त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अस्थायी यातायात जाम हो गया, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई. त्रिची मेट्रोपॉलिटन पुलिस आयुक्त कामिनी ने स्थिति की निगरानी के लिए घटनास्थल का दौरा किया और दुर्घटना के आसपास की परिस्थितियों की प्रारंभिक जांच की. पुलिस के मुताबिक परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है. केस दर्ज कर जांच की जा रही है.