हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' करेंगे.
2. कोरोना वायरस का सबसे बड़ा लक्षण ऑक्सीजन स्तर में कमी
कोरोना वायरस के कॉमन लक्षणों को लेकर लगभग सभी लोग जागरूक हैं, लेकिन इसमें कई ऐसे छिपे हुए लक्षण भी हैं जो लोग नोटिस नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक सबसे बड़ा लक्ष्ण ऑक्सीजन की कमी. चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर से जानें कैसे करें ऑक्सीजन के लेवल की पहचान.
3. चमोली हिमस्खलन में बचाव अभियान जारी, अभी भी 8 लोग लापता
उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला है. चमोली तपोवन के रैणी क्षेत्र के बाद अब नीती घाटी के चीन-तिब्बत सीमा पर सुमना में हिमस्खलन की घटना हुई. इस हादसे में बीआरओ के कैंप पूरी तरह तबाह हो गए.
4. दिल्ली : कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार, 24 घंटे में 357 मौतें
राजधानी में कोरोना का कुल आंकड़ा अब 10 लाख को पार कर गया है. वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा शनिवार को साढ़े 300 से ज्यादा है. 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, 24 हजार नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की दर 93 हजार को पार कर गई है.
5. बिहार: श्रिति पांडे ने पुआल से बनाया कोविड अस्पताल, फोर्ब्स ने भी माना लोहा
कोरोना काल में जब अस्पतालों में बेड की कमी है. ऐसे वक्त में मात्र 80 दिन में श्रिति पांडे ने 50 बेड का अस्पताल तैयार कर दिया. यहां कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. अस्पताल को घास और धान की पराली से बनाया गया है.
6. मोदी को टैगोर की बजाय रूजवेल्ट की भूमिका में आना चाहिए !
देश में आज कोरोना का संकट हद से ज्यादा बढ़ गया है. दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था गहरी खाई में जा रही है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका से बाहर निकल अमेरिका को आर्थिक मंदी से निकालने वाले प्रेसिडेंट रूजवेल्ट की भूमिका में जाना चाहिए. दूसरी ओर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस कठिन परिस्थिति में कहीं नजर नहीं आ रही हैं. बहुत से अर्थशास्त्री मोदी सरकार से किनारा कर चुके हैं, ऐसे में फिर से एक मनमोहन सिंह की देश को जरूरत है, ऐसा शिवसेना के मुखपत्र दैनिक सामना में कहा गया है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अपने साप्ताहिक कॉलम 'रोखठोक' में ताल ठोक के यह भूमिका स्पष्ट की है. पढ़ें पूरा कॉलम...
7. भाजपा अध्यक्ष ने साधा केजरीवाल पर निशाना बोले-दिल्ली सरकार ने की बड़ी लापरवाही
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली की आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 8 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए फंड मुहैया कराये गये थे, लेकिन सरकार ने कोई काम नहीं किया.
8. सिंघु बार्डर पर किसानों ने आपातकालीन सेवाओं के लिए सड़क मार्ग खोला
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने हरियाणा प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसके बाद सिंघु बॉर्डर पर GT करनाल रोड का एक हिस्सा आपातकालीन सेवाओं के लिए खोल दिया गया है.
9. बीजेडी सांसद की अरबपतियों से अपील- 25% भारतीयों के टीकाकरण का उठाएं खर्च
बीजेडी सांसद अमर पटनायक ने देश के 20 अरबपतियों से अपील की है कि वे देश की 25 फीसदी जनसंख्या के टीकाकरण का खर्च उठाएं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
10. बिहार : कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, पूर्व विधायक समेत 200 पर FIR
राज्य सरकार परेशान है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. लोगों को सचेत रहने की हिदायत भी है. लेकिन इसी के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधि ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह लोगों के साथ ठुमके लगा रही हैं. पूर्व एमएलए भी गाने गा रहे हैं. बॉडीगार्ड कारबाइन से फायरिंग कर रहा है.