हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. अमेरिका में हिंसा के बाद 15 दिनों की इमरजेंसी, कांग्रेस में बाइडेन की जीत
अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. कैपिटोल के अंदर रक्षा के उल्लंघन की घोषणा हुई जिसके बाद झड़प हुई. अमेरिकी कांग्रेस ने जो बाइडेन की जीत पर औपचारिक मुहर भी लगा दी है. चर्चा के बाद बाइडेन के पक्ष में 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की पुष्टि हुई.
2. जेईई एडवांस परीक्षा तीन जुलाई को, 75 फीसद अंकों की अनिवार्यता नहीं : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने आज एक महत्वपूर्ण एलान किया. उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख तीन जुलाई, 2021 तय की गई है. उन्होंने कहा कि आईआईटी में पात्रता की शर्तों में भी ढील दी गई है. इसके तहत 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक अनिवार्य नहीं होंगे.
3. स्वास्थ्य मंत्री ने की कोरोना वैक्सीन ड्राई रन की समीक्षा, टीकाकरण की शुरुआत कोविशील्ड से
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चार राज्यों में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन पर प्रतिक्रिया की समीक्षा की गई. टीकाकरण शुरू करने के संबंध में एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार औपचारिक रूप से टीकाकरण प्रक्रिया कोविशील्ड के साथ शुरू करेगी.
4. किसानों की ट्रैक्टर रैली समाप्त, टिकैत बोले- 2024 तक चलेगा आंदोलन
कृषि कानूनों का विरोध में लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों ने आज केएमपी पर ट्रैक्टर रैली निकाली. रैली का समापन हो गया है.
5. क्या घरेलू असंतोष को रोकने के लिए सीमा विवाद को जन्म दे रहा चीन
चीन की कम्युनिस्ट सरकार अपने देश के भीतर उत्पन्न हो रहे खुले असंतोष का सामना कर रही है और यही कारण है कि वह अपने पड़ोसी देशों के साथ विवादों को जन्म देती है. ताकि चीन की जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाया जा सका है. इसी क्रम में चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश में कुछ जहगों का नाम बदल दिया है. पढ़ें, चीन ने क्यों अपनाया विस्तारवादी नीति है...
6. शिवसेना ने राहुल गांधी की प्रशंसा की, कहा- 'दिल्ली के शासक' डरते हैं उनसे
शिवसेना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सराहना की है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा गया कि दिल्ली के शासकों को राहुल गांधी का डर लगता है. अगर ऐसा नहीं होता तो अनावश्यक गांधी परिवार को बदनाम करने की सरकारी मुहिम नहीं चलाई गई होती.
7. भारत बायोटेक कोवैक्सीन के चरण-3 के अध्ययन के लिए चयन संपन्न
भारत बायोटेक कोवैक्सीन के तीसरे चरण के अध्ययन के लिए शुरू में देशभर में 25 क्लिनिकल साइटों का चयन किया गया था, लेकिन स्वयंसेवकों की संख्या की कमी की वजह से दिसंबर के आखिरी महीने में इसकी संख्या को बढ़ाया गया.
8. बंगाल में 51 प्रतिशत वोट हमारा, इस बार कमल खिलना तय : कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. वहीं राहुल गांधी और किसान आंदोलन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का दिन राष्ट्र के लिए बड़ा दिन होता है. इसलिए किसानों को उस दिन ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए.
9. जम्मू-कश्मीर के प्रशासनिक अधिकारियों का एजीएमयूटी कैडर में विलय
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर कैडर के प्रशासनिक अधिकारियों का एजीएमयूटी कैडर में विलय किया गया है. आईएएस, आईपीएस और आईएफओस सेवाओं के अधिकारी इसके दायरे में आएंगे.
10. छाबरिया मामला : कपिल शर्मा ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में अपना बयान दर्ज कराया है.