ETV Bharat / bharat

पशु तस्करी मामले में TMC नेता अनुब्रत मंडल से सीबीआई की पूछताछ - टीएमसी न्यूज़

पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल से सीबीआई ने आज पूछताछ की. हालांकि इस पूछताछ को बीच में ही रोकना पड़ा. दरअसल, मंडल ने पूछताछ के बीच में ही सीने में दर्द की शिकायत की थी.

TMC नेता अनुब्रत मंडल , TMC Anubrata Mondal
TMC नेता अनुब्रत मंडल , TMC Anubrata Mondal
author img

By

Published : May 19, 2022, 12:59 PM IST

Updated : May 19, 2022, 5:50 PM IST

कोलकता: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को पश्चिम बंगाल में मवेशियों की तस्करी के मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल से पूछताछ बीच में ही रोक देनी पड़ी, क्योंकि उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि मंडल को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीरभूम जिला अध्यक्ष सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर निजाम पैलैस में स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. उन्होंने बताया, ‘‘जांच अधिकारी ने तीन पालियों में उनसे पूछताछ की. उनसे मवेशी घोटाले में कथित संलिप्तता से जुड़े सवाल पूछे गए. एक सत्र के दौरान उन्होंने बेचैनी की शिकायत की और डॉक्टर के पास जाने को कहा. हमने उन्हें जाने दिया.’’

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंडल को आपातकालीन वार्ड में लाया गया और फिर चिकित्सा जांच के लिए वुडबर्न ब्लॉक ले जाया गया. सीबीआई ने पूछताछ के लिए मंडल को पूर्व में कई बार समन भेजा था, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वह जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे.

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करी के सिलसिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट सतीश कुमार और कई अन्य के खिलाफ 21 सितंबर 2020 को एक मामला दर्ज किया था. यह तस्करी लोकसेवकों की कथित मिलीभगत से की जा रही थी. इस गिरोह के कथित सरगना मोहम्मद इनामुल हक को नंवबर 2020 में नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें-पशु तस्करी मामला : एजेंसियों की जांच में सामने आया सच, मिश्रा बंधुओं ने बनाई है अकूत संपत्ति

पीटीआई

कोलकता: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को पश्चिम बंगाल में मवेशियों की तस्करी के मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल से पूछताछ बीच में ही रोक देनी पड़ी, क्योंकि उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि मंडल को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीरभूम जिला अध्यक्ष सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर निजाम पैलैस में स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. उन्होंने बताया, ‘‘जांच अधिकारी ने तीन पालियों में उनसे पूछताछ की. उनसे मवेशी घोटाले में कथित संलिप्तता से जुड़े सवाल पूछे गए. एक सत्र के दौरान उन्होंने बेचैनी की शिकायत की और डॉक्टर के पास जाने को कहा. हमने उन्हें जाने दिया.’’

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंडल को आपातकालीन वार्ड में लाया गया और फिर चिकित्सा जांच के लिए वुडबर्न ब्लॉक ले जाया गया. सीबीआई ने पूछताछ के लिए मंडल को पूर्व में कई बार समन भेजा था, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वह जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे.

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करी के सिलसिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट सतीश कुमार और कई अन्य के खिलाफ 21 सितंबर 2020 को एक मामला दर्ज किया था. यह तस्करी लोकसेवकों की कथित मिलीभगत से की जा रही थी. इस गिरोह के कथित सरगना मोहम्मद इनामुल हक को नंवबर 2020 में नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें-पशु तस्करी मामला : एजेंसियों की जांच में सामने आया सच, मिश्रा बंधुओं ने बनाई है अकूत संपत्ति

पीटीआई

Last Updated : May 19, 2022, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.