ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव : टीएमसी उम्मीदवारों की सूची जारी, 50 महिलाओं को मिला टिकट

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. टीएमसी ने 50 महिलाओं को टिकट दिए हैं. वहीं ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने एक ही सीट से लड़ने का एलान किया है.

टीएमसी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
टीएमसी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 2:17 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 4:00 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. टीएमसी ने आज कुल मिलाकर 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान किया है. ममता ने कहा कि वे भवानीपुर सीट छोड़ रही हैं. उनके स्थान पर भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से सोभनदेब चटर्जी आगामी विधानसभा चुनावों में लड़ेंगे.

ममता ने कहा कि वह 9 मार्च को नंदीग्राम जा रही हैं और 10 मार्च को हल्दिया में नामांकन दाखिल करेंगी. ममता ने कहा कि बंगाल में टीएमसी की ही जीत होगी. इस चुनाव में खेला होबे, देखा होबे, जीता होबे के साथ हम आगे बढ़ेंगे.

वीडियो

ममता ने कहा कि टीएमसी 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दार्जिलिंग की तीन सीटों पर अन्य पार्टियों को मौका दिया जाएगा. टीएमसी की ओर से 50 महिला उम्मीदवार, 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 पर अनुसुचित जाति और 17 सीट पर अनुसुचित जनजाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा उनकी पार्टी इस बार 27 विधायकों को टिकट नहीं दे रही है.

टीएमसी उम्मीदवारों की लिस्ट

नंदीग्राम- ममता बनर्जी

उत्तरपाड़ा- कंचन मलिक

भवानीपुर-सोभनदेब चटर्जी

शिबपुर- मनोज तिवारी (क्रिकेटर)

बांकुरा-सायांतिका बनर्जी

बैरकपुर- राज चक्रवर्ती

मेदिनीपुर-जून मल्लइया

मुर्शिदाबाद-इद्रीश अली

नॉर्थ दमदम- चंद्रिमा भट्टाचार्य

रशबिहारी-देबाशीष कुमार

कमरहटी- मदन मित्रा

सिंगूर-बेचाराम मन्ना

मांटेश्वर-सिद्दीउल्लाह चौधरी

श्यामपुकुर-सशी पंजा

बिधाननगर- सुजीत बोस

कृष्णनगर उत्तर-कौशानी मुखर्जी

चंदीपुर-सोहम चक्रबर्ती

गौरतलब है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होगा, नतीजे 2 मई को आएंगे.

पढ़ें : बंगाल का संग्राम : सिर्फ नंदीग्राम सीट से ही चुनाव लड़ेंगी ममता

बांकुरा से फिल्मस्टार सायानतिका, उत्तरपाड़ा से कंचन मलिक, शिबपुर से क्रिकेटर मनोज तिवारी को टिकट दिया गया है. गायक अदिति मुंशी को राजरहाट, चंद्रिमा भट्टाचार्य को नॉर्थ दमदम से टिकट दिया गया है. वहीं वरिष्ठ टीएमसी नेता मदन मित्रा को कमरहाटी, मंत्री शशि पांजा को श्यामपुकुर से टिकट दिया गया है. ममता ने एलान किया कि इस बार 80 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है.

ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव,अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन और शिवसेना को टीएमसी को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. टीएमसी ने आज कुल मिलाकर 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान किया है. ममता ने कहा कि वे भवानीपुर सीट छोड़ रही हैं. उनके स्थान पर भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से सोभनदेब चटर्जी आगामी विधानसभा चुनावों में लड़ेंगे.

ममता ने कहा कि वह 9 मार्च को नंदीग्राम जा रही हैं और 10 मार्च को हल्दिया में नामांकन दाखिल करेंगी. ममता ने कहा कि बंगाल में टीएमसी की ही जीत होगी. इस चुनाव में खेला होबे, देखा होबे, जीता होबे के साथ हम आगे बढ़ेंगे.

वीडियो

ममता ने कहा कि टीएमसी 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दार्जिलिंग की तीन सीटों पर अन्य पार्टियों को मौका दिया जाएगा. टीएमसी की ओर से 50 महिला उम्मीदवार, 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 पर अनुसुचित जाति और 17 सीट पर अनुसुचित जनजाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा उनकी पार्टी इस बार 27 विधायकों को टिकट नहीं दे रही है.

टीएमसी उम्मीदवारों की लिस्ट

नंदीग्राम- ममता बनर्जी

उत्तरपाड़ा- कंचन मलिक

भवानीपुर-सोभनदेब चटर्जी

शिबपुर- मनोज तिवारी (क्रिकेटर)

बांकुरा-सायांतिका बनर्जी

बैरकपुर- राज चक्रवर्ती

मेदिनीपुर-जून मल्लइया

मुर्शिदाबाद-इद्रीश अली

नॉर्थ दमदम- चंद्रिमा भट्टाचार्य

रशबिहारी-देबाशीष कुमार

कमरहटी- मदन मित्रा

सिंगूर-बेचाराम मन्ना

मांटेश्वर-सिद्दीउल्लाह चौधरी

श्यामपुकुर-सशी पंजा

बिधाननगर- सुजीत बोस

कृष्णनगर उत्तर-कौशानी मुखर्जी

चंदीपुर-सोहम चक्रबर्ती

गौरतलब है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होगा, नतीजे 2 मई को आएंगे.

पढ़ें : बंगाल का संग्राम : सिर्फ नंदीग्राम सीट से ही चुनाव लड़ेंगी ममता

बांकुरा से फिल्मस्टार सायानतिका, उत्तरपाड़ा से कंचन मलिक, शिबपुर से क्रिकेटर मनोज तिवारी को टिकट दिया गया है. गायक अदिति मुंशी को राजरहाट, चंद्रिमा भट्टाचार्य को नॉर्थ दमदम से टिकट दिया गया है. वहीं वरिष्ठ टीएमसी नेता मदन मित्रा को कमरहाटी, मंत्री शशि पांजा को श्यामपुकुर से टिकट दिया गया है. ममता ने एलान किया कि इस बार 80 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है.

ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव,अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन और शिवसेना को टीएमसी को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया है.

Last Updated : Mar 5, 2021, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.