ETV Bharat / bharat

अभिषेक बनर्जी ने असम सीमा पर हिंसा को लेकर मेघालय सरकार पर निशाना साधा - तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने असम-मेघालय सीमा को लेकर हुई हिंसा पर दुख व्यक्त किया. वहीं, उन्होंने इस मुद्दे को लेकर मेघालय सरकार पर निशाना साधा.

TMC Leader Abhishek Banerjee targets Meghalaya government over violence on Assam borderEtv Bharat
अभिषेक बनर्जी ने असम सीमा पर हिंसा को लेकर मेघालय सरकार पर निशाना साधाEtv Bharat
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 10:46 AM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने असम-मेघालय सीमा पर विवादित स्थान पर हुई हिंसा को लेकर दुख जताया और कहा कि यह घटना सी के संगमा सरकार की 'अयोग्यता' दिखाती है. वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में इस हिंसा में एक वनकर्मी समेत छह लोगों की मौत हो गयी थी.

यह हिंसा मंगलवार तड़के तब हुई जब कथित तौर पर अवैध लकड़ियां लेकर जा रहे एक ट्रक को असम के वनकर्मियों ने रोका. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बनर्जी ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'मैं मेघालय के मुकरोह में गोलीबारी की अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हैरान और बहुत दुखी हूं जिसमें पांच निर्दोष नागरिकों और असम के एक वन कर्मी की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: कर्नाटक के बाद अब हावड़ा के स्कूल में हिजाब विवाद, हंगामे के चलते रुकी परीक्षा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'मुख्यमंत्री संगमा कब तक हिमंत विश्व शर्मा को मेघालय को हल्के में लेने देंगे? मेघालय वासी कब तक डर और असुरक्षा में जीते रहेंगे. यह अन्याय कब तक चलता रहेगा.' उन्होंने मेघालय में सी के संगमा सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा, 'आज की घटना ने एमडीए (मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस) सरकार की अयोग्यता का पर्दाफाश कर दिया है.'

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने असम-मेघालय सीमा पर विवादित स्थान पर हुई हिंसा को लेकर दुख जताया और कहा कि यह घटना सी के संगमा सरकार की 'अयोग्यता' दिखाती है. वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में इस हिंसा में एक वनकर्मी समेत छह लोगों की मौत हो गयी थी.

यह हिंसा मंगलवार तड़के तब हुई जब कथित तौर पर अवैध लकड़ियां लेकर जा रहे एक ट्रक को असम के वनकर्मियों ने रोका. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बनर्जी ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'मैं मेघालय के मुकरोह में गोलीबारी की अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हैरान और बहुत दुखी हूं जिसमें पांच निर्दोष नागरिकों और असम के एक वन कर्मी की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: कर्नाटक के बाद अब हावड़ा के स्कूल में हिजाब विवाद, हंगामे के चलते रुकी परीक्षा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'मुख्यमंत्री संगमा कब तक हिमंत विश्व शर्मा को मेघालय को हल्के में लेने देंगे? मेघालय वासी कब तक डर और असुरक्षा में जीते रहेंगे. यह अन्याय कब तक चलता रहेगा.' उन्होंने मेघालय में सी के संगमा सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा, 'आज की घटना ने एमडीए (मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस) सरकार की अयोग्यता का पर्दाफाश कर दिया है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.