लुधियाना: जिले के न्यू अशोक नगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मनपसंद सब्जी नहीं बनाने पर एक बेटा ने मां की पिटाई की और उसे छत से नीचे धक्का दे दिया. जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय सुरिंदर सिंह उर्फ टिंकू एक शरारती युवक है. मंगलवार दोपहर में जब उसकी मनपसंद सब्जी नहीं बनी तो उसने अपनी मां की लोहे की छड़ से पिटाई की और छत से नीचे फेंक दिया.
बाद में जब उसके पिता बीच-बचाव करने आए तो टिंकू ने उनकी भी पिटाई की. बाद में उसकी मां को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी मां को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त और बेरोजगार है. मृतका का नाम चरणजीत है. उसके शव को सिविल अस्पताल में रखा गया है. परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- ड्रग तस्कर और आतंकी सांठगांठ पर निशाना, उत्तर भारत में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी