हैदराबाद : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव हैदराबाद में बहुत भव्य तरीके से मनाया गया. इस दौरान आध्यात्मिक माहौल के बीच लोगों ने भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला. रविवार से शुरू हुआ मूर्ति विर्सजन का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा.
गणेश उत्सव के दौरान नौ दिनों तक श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. वहीं रविवार को बारिश के दौरान भी मूर्ति विर्सजन का क्रम जारी रहा. शहर भर में 14 मार्गों से जुलूस निकाला गया. अंत में भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन के लिए हुसैन सागर पहुंचे. विर्सजन के आज भी जारी रहने की संभावना है.
हालांकि टैंकबंद, एनटीआर मार्ग, नेकलेस रोड, निचला टैंकबंद, खैरताबाद इलाकों में लोगों की काफी भीड़ रही. इस दौरान भक्तों ने नृत्य कर भगवान गणेश को विदा किया. जुलूस में बड़ी संख्या में युवाओं व महिलाओं ने भाग लिया.बता दें कि हुसैन सागर के साथ 25 विशेष नहरों और 33 तालाबों में गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया. शहर में शनिवार रात से ही विसर्जन शुरू हो गया था. इसीक्रम में कालोनियों और अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने समूहों में जाकर भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन किया.
वहीं शहर के खैरताबाद गणपति के विसर्जन के लिए पहले से व्यवस्था की गई थी. यहां पर शनिवार रात से ही महागणपति के दर्शन बंद कर दिए गए थे. साथ ही रविवार की सुबह करीब 5 बजे गणेश प्रतिमा को क्रेन के जरिए बड़े वाहन में रखा गया. इसके बाद यहां से सुबह 8 बजे से शोभायात्रा शुरू हो गई जो विर्सजन के साथ दोपहर 3.30 बजे संपन्न हुई.
ये भी पढ़ें- गणेश उत्सव के अंतिम दिन 19,779 प्रतिमाओं का विसर्जन
इसी तरह बालापुर गणेश यात्रा सुबह 11 बजे से शुरू हुई जो हुसैन सागर में शाम 7.30 बजे मूर्ति विर्सजन के साथ पूरी हुई. इस दौरान पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की हुई थी. वहीं विसर्जन समारोहों की निगरानी के लिए मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, महमूद अली, डीजीपी महेंद्र रेड्डी और हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने हेलीकॉप्टर से टैंक बांध, पुराने इलाकों का निरीक्षण किया. बताया जाता है कि हैदराबाद में अब तक 4 हजार गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका है.
विसर्जन के लिए आए श्रद्धालुओं के लिए कई गैर सरकारी संगठनों ने इंतजाम किए थे. इसमें भाग्यनगर कमांड सर्विस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने 60,000 लोगों को नाश्ता प्रदान किया. संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि संगठन के द्वारा यह सेवा 23 साल से प्रदान की जा रही है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर जुलूस मार्गों पर पुलिस ने करीब एक लाख कैमरों की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था लागू की है.
रंगारेड्डी जिले के गांधीपेट अंचल के बंडलगुडा जागीर नगरपालिका क्षेत्र के सन सिटी कीर्ति रिचमंड विला में रविवार को हुई नीलामी में गणेश लड्डू ने रिकॉर्ड 41 लाख रुपये की कमाई की. इस लड्डू के आरवी दिव्या चैरिटेबल के सदस्यों ने लड्डू जीता.
बालापुर के लड्डू ने इस बार 18.90 लाख रुपये जुटाए हैं. आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के वाईएसआरसीपी एमएलसी रमेश यादव ने नादरगुल निवासी मैरी शशांक रेड्डी के साथ नीलामी जीती. उन्होंने कहा कि वह इसे तेलुगु राज्यों के मुख्यमंत्रियों को तोहफे के तौर पर देंगे. इसी प्रकार विजय भास्कर रेड्डी ने माधापुर के मायहोम भुजा में 18.50 लाख रुपये में गणेश लड्डू की नीलामी जीती.