ETV Bharat / bharat

Neha Singh Rathore : 'चौकीदरबा के देबो चुनि-चुनि गारी..' नेहा सिंह राठौर ने 24 में विरोधियों को बताया मजबूत - bihar news

भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने के जरिए एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है. हाथ में बेलन लिए गाना गाते हुए नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल किए हैं. वहीं विपक्षी एकता को मजबूत भी बता रही हैं.

neha singh rathore new song on opposition unity
neha singh rathore new song on opposition unity
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 3:58 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी है. पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक भी होने जा रही है. इस बैठक में विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा लगेगा. इससे ठीक पहले भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें- हाथ जोड़े बेरोजगार सुना कल्कि अवतार..! नेहा सिंह राठौर का 'सरकार' पर निशाना

नेहा सिंह राठौर का नया गाना वायरल: गाने के जरिए नेहा एक बार फिर से मोदी सरकार को घेरती नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं 'साहेबवा के देबो चुनि-चनि गारी.' इस गाने में नेहा ने अपने बेबाक अंदाज में सिर्फ विपक्षी एकता की मजबूती को ही नहीं बताया है, बल्कि केंद्र सरकार की नाकामियों का जिक्र भी किया है.

नेहा के गाने में 15 लाख नौकरी के वादे का जिक्र: नेहा सिंह राठौर का यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. नेहा ने अपने गाने में कहा है 'सहेबला के देबो चुनि-चुनि गारी. चौकीदरबा के देबो चुनि-चुनि गारी.. 15 लाख के वादा जे कईलें.. नौ साल बीतल पैसा न आईलें.. एजी 24 में मामवला विरोधियन के भारी. सहेबला के देबो चुनि-चुनि गारी.'

कई मुद्दों पर मोदी सरकार पर साधा निशाना: नेहा का तंज यहीं खत्म नहीं होता है. नेहा के गीत के आगे के बोल हैं 'जंतर-मंतर पर बेटी रोले ली चौकीदरबा के बाट जोगेली. चौकीदरबा के मंत्री भईल व्याभिचारी. 14 में एगो आइल फकीर हो. दू करोड़ नौकरी के खींचलस लकीर हो. नौकरी न चकरी बढ़त बेरोजगारी. दुलरुआ बबुआ बेचे तरकारी.'

ट्रेन हादसे से लेकर मोरबी पुल तक का गाने में जिक्र: साथ ही नेहा आगे सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती हैं और गाना गा रही है 'पटरी से रेल हो जा ला डिरेल हो. एजी मोरबी में पुल टूटल केकर जिम्मेवारी. साहेबवा के सूट दसलखिया चश्म दूई लखिया. पूछे ले सवाल तो चुरावेलें अंखिया. ई फकरिया के बाटे अडनिया से यारी. साहेबवा के देबो चुनि-चुनि गारी..'

अपने गीतों से विवादों में आ चुकीं हैं नेहा: नेहा सिंह राठौर इस वीडियो में गृहणी के अंदाज में हैं. नीले और पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई हैं और हाथ में बेलन लेकर गजब के हाव भाव के साथ गीत गा रही हैं. नेहा अपने गीतों पर राजनीति का तड़का डालती हैं. इसके कारण विवादों में भी फंस चुकी हैं. यूपी में का बा सीजन-2 के बाद नेहा को यूपी पुलिस ने नोटिस तक भेजा था.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी है. पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक भी होने जा रही है. इस बैठक में विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा लगेगा. इससे ठीक पहले भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें- हाथ जोड़े बेरोजगार सुना कल्कि अवतार..! नेहा सिंह राठौर का 'सरकार' पर निशाना

नेहा सिंह राठौर का नया गाना वायरल: गाने के जरिए नेहा एक बार फिर से मोदी सरकार को घेरती नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं 'साहेबवा के देबो चुनि-चनि गारी.' इस गाने में नेहा ने अपने बेबाक अंदाज में सिर्फ विपक्षी एकता की मजबूती को ही नहीं बताया है, बल्कि केंद्र सरकार की नाकामियों का जिक्र भी किया है.

नेहा के गाने में 15 लाख नौकरी के वादे का जिक्र: नेहा सिंह राठौर का यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. नेहा ने अपने गाने में कहा है 'सहेबला के देबो चुनि-चुनि गारी. चौकीदरबा के देबो चुनि-चुनि गारी.. 15 लाख के वादा जे कईलें.. नौ साल बीतल पैसा न आईलें.. एजी 24 में मामवला विरोधियन के भारी. सहेबला के देबो चुनि-चुनि गारी.'

कई मुद्दों पर मोदी सरकार पर साधा निशाना: नेहा का तंज यहीं खत्म नहीं होता है. नेहा के गीत के आगे के बोल हैं 'जंतर-मंतर पर बेटी रोले ली चौकीदरबा के बाट जोगेली. चौकीदरबा के मंत्री भईल व्याभिचारी. 14 में एगो आइल फकीर हो. दू करोड़ नौकरी के खींचलस लकीर हो. नौकरी न चकरी बढ़त बेरोजगारी. दुलरुआ बबुआ बेचे तरकारी.'

ट्रेन हादसे से लेकर मोरबी पुल तक का गाने में जिक्र: साथ ही नेहा आगे सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती हैं और गाना गा रही है 'पटरी से रेल हो जा ला डिरेल हो. एजी मोरबी में पुल टूटल केकर जिम्मेवारी. साहेबवा के सूट दसलखिया चश्म दूई लखिया. पूछे ले सवाल तो चुरावेलें अंखिया. ई फकरिया के बाटे अडनिया से यारी. साहेबवा के देबो चुनि-चुनि गारी..'

अपने गीतों से विवादों में आ चुकीं हैं नेहा: नेहा सिंह राठौर इस वीडियो में गृहणी के अंदाज में हैं. नीले और पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई हैं और हाथ में बेलन लेकर गजब के हाव भाव के साथ गीत गा रही हैं. नेहा अपने गीतों पर राजनीति का तड़का डालती हैं. इसके कारण विवादों में भी फंस चुकी हैं. यूपी में का बा सीजन-2 के बाद नेहा को यूपी पुलिस ने नोटिस तक भेजा था.

Last Updated : Jun 16, 2023, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.