ETV Bharat / bharat

Sikkim Flood Effect : दावा लेप्चा ने अपनी जान देकर बांध के गेट खोलकर कई गांवों के हजारों लोगों की बचाई थी जान - man saves thousands of lives

सिक्किम आई बाढ़ के दौरान तीस्ता-5 जलविद्युत परियोजना में कार्यरत संविदा कर्मचारी दावा टोंगडोन लेप्चा ने बांध के गेट खोलकर कई गांवों के हजारों लोगों की जान बचा ली. हालांकि इस दौरान उनकी जान चली गई. पढ़िए पूरी खबर. (Sikkim Flood Effect, man saves thousands of lives, Sikkim man Dawa Tongden Lepcha)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 4:46 PM IST

दार्जिलिंग: सिक्किम में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ के दौरान 35 वर्षीय दावा टोंगडेन लेप्चा ने अपनी जान देकर पूरे उत्तरी बंगाल के एक बड़े हिस्से को बचाने में अहम भूमिका अदा की. बताया जाता है कि सिक्किम के लोआंग सैमडोंग इलाके के रहने वाले दावा लेप्चा बलुटारे में तीस्ता-5 जलविद्युत परियोजना में संविदा कर्मचारी थे. बीते मंगलवार की रात को वह ड्यूटी पर थे. इसी दौरान रात में लोनाक झील का पानी बांध तोड़कर तेजी के साथ नीचे आया और आसपास की हर चीज को तबाह कर दिया. इस वजह से लाचेन, लाचुंग, चुंगथान, सिंघथम जैसे कई इलाके तीस्ता नदी के पानी से जलमग्न हो गए.

इसी दौरान बड़े पैमाने पर तबाही मचाने के लिए पानी तीव्र गति से नीचे उतरने लगा. इस पर दावा लेप्चा ने बांध के ऊपर से पानी के बहाव का अंदाजा लगाकर सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए एक-एक करके ताले खोलने शुरू कर दिए. तभी गेट नंबर चार खोलने के दौरान हाई वोल्टेज तार टूटकर लेप्चा के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि, तब तक तीस्ता नदी का पानी बिना किसी रुकावट के उतरने लगा जिससे और सैकड़ों गांव और हजारों लोगों की जान बच गई. वहीं दावा लेप्चा के शरीर को गुरुवार की सुबह बरामद किया गया था.

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने रविवार को दावा लेप्चा के घर जाकर उनके परिवारवालों से मिलकर संवेदना जताई. परिवार में दावा लेप्चा की पत्नी गीता कुमारी राय, बेटा लियोंग लेप्चा और बेटी नायलमीत हैं. साथ ही दावा लेप्चा के निधन के बाद अब पत्नी गीता के सामने परिवार को चलाने का संकट खड़ा हो गया है. हालांकि, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

दावा के भाई रंजन लेप्चा ने कहा कि मेरे बड़े भाई की मौत से परिवार तबाह हो गया है. लेकिन जिस तरह से उसने अपनी जान देकर हजारों लोगों की जान बचाई, उस पर हमें गर्व है. मेरे भाई ने अपनी जान देकर समाज के लिए एक मिसाल कायम की.

ये भी पढ़ें- Sikkim flood: सिक्किम में बाढ़ में मरने वालों की संख्या 27 हुई, 141 लोग अब भी लापता

दार्जिलिंग: सिक्किम में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ के दौरान 35 वर्षीय दावा टोंगडेन लेप्चा ने अपनी जान देकर पूरे उत्तरी बंगाल के एक बड़े हिस्से को बचाने में अहम भूमिका अदा की. बताया जाता है कि सिक्किम के लोआंग सैमडोंग इलाके के रहने वाले दावा लेप्चा बलुटारे में तीस्ता-5 जलविद्युत परियोजना में संविदा कर्मचारी थे. बीते मंगलवार की रात को वह ड्यूटी पर थे. इसी दौरान रात में लोनाक झील का पानी बांध तोड़कर तेजी के साथ नीचे आया और आसपास की हर चीज को तबाह कर दिया. इस वजह से लाचेन, लाचुंग, चुंगथान, सिंघथम जैसे कई इलाके तीस्ता नदी के पानी से जलमग्न हो गए.

इसी दौरान बड़े पैमाने पर तबाही मचाने के लिए पानी तीव्र गति से नीचे उतरने लगा. इस पर दावा लेप्चा ने बांध के ऊपर से पानी के बहाव का अंदाजा लगाकर सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए एक-एक करके ताले खोलने शुरू कर दिए. तभी गेट नंबर चार खोलने के दौरान हाई वोल्टेज तार टूटकर लेप्चा के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि, तब तक तीस्ता नदी का पानी बिना किसी रुकावट के उतरने लगा जिससे और सैकड़ों गांव और हजारों लोगों की जान बच गई. वहीं दावा लेप्चा के शरीर को गुरुवार की सुबह बरामद किया गया था.

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने रविवार को दावा लेप्चा के घर जाकर उनके परिवारवालों से मिलकर संवेदना जताई. परिवार में दावा लेप्चा की पत्नी गीता कुमारी राय, बेटा लियोंग लेप्चा और बेटी नायलमीत हैं. साथ ही दावा लेप्चा के निधन के बाद अब पत्नी गीता के सामने परिवार को चलाने का संकट खड़ा हो गया है. हालांकि, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

दावा के भाई रंजन लेप्चा ने कहा कि मेरे बड़े भाई की मौत से परिवार तबाह हो गया है. लेकिन जिस तरह से उसने अपनी जान देकर हजारों लोगों की जान बचाई, उस पर हमें गर्व है. मेरे भाई ने अपनी जान देकर समाज के लिए एक मिसाल कायम की.

ये भी पढ़ें- Sikkim flood: सिक्किम में बाढ़ में मरने वालों की संख्या 27 हुई, 141 लोग अब भी लापता

Last Updated : Oct 10, 2023, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.