ETV Bharat / bharat

भतीजे की हां का इंतजार कर रहे चाचा शिवपाल यादव बोले- 10 दिन में होगा राजनीतिक धमाका - अखिलेश यादव का इंतजार

सपा से गठबंधन के लिए भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की हां का इंतजार कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने अब इस मसले पर चुप्पी साध ली है.

akhilesh shivpal etv bharat
अखिलेश शिवपाल
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 10:46 PM IST

बाराबंकी : सपा से गठबंधन या फिर विलय की आस लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अब इस मसले पर कुछ भी खुलकर नहीं बोलना चाहते हैं. वह फिलहाल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (SP National President) और भतीजे अखिलेश यादव के रुख का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि दस दिन और इंतजार कर लीजिए फिर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.

बाराबंकी में गठबंधन के विषय में बात करते प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव

जिले के एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे शिवपाल यादव सपा के साथ गठबंधन (Alliance with SP) के सवाल को टालते नजर आए. उन्होंने इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने से इंकार कर दिया. शिवपाल यादव ने यह जरूर कहा कि बस दस दिन इंतजार कीजिए सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जो कुछ कहना था वह कह चुके हैं. अब वह अखिलेश यादव का इंतजार (Waiting akhilesh yadav) कर रहे हैं.

संविधान दिवस को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संविधान इसीलिए बना है कि इस पर चलकर सभी वर्गों के लोगो को न्याय मिले. सभी वर्गों के लोगों की उन्नति हो. शिवपाल यादव ने कहा कि देश अभी तक संविधान के अनुसार नही चला है. यही वजह है कि हमारा देश पिछड़ता चला जा रहा है. लोग कहते तो हैं लेकिन अभी तक न तो गरीबी हटी और न ही बेरोजगारी. देश में भ्रष्टाचार भी बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः CAA वापसी की मांग को लेकर ओवैसी के शाहीनबाग वाले बयान पर बोले नरेश टिकैत- सबका ठेका नहीं ले रखा...

इसका अर्थ है कि कहीं न कहीं संविधान की अवहेलना हुई है. उन्होंने कहा कि सभी दल संविधान की कसमें तो खाते हैं लेकिन उसकी अवहेलना करते हैं. शिवपाल यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने तो ईश्वर की भी कसम खाई, गंगा की भी कसम खाई लेकिन संविधान की अवहेलना की.

बाराबंकी : सपा से गठबंधन या फिर विलय की आस लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अब इस मसले पर कुछ भी खुलकर नहीं बोलना चाहते हैं. वह फिलहाल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (SP National President) और भतीजे अखिलेश यादव के रुख का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि दस दिन और इंतजार कर लीजिए फिर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.

बाराबंकी में गठबंधन के विषय में बात करते प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव

जिले के एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे शिवपाल यादव सपा के साथ गठबंधन (Alliance with SP) के सवाल को टालते नजर आए. उन्होंने इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने से इंकार कर दिया. शिवपाल यादव ने यह जरूर कहा कि बस दस दिन इंतजार कीजिए सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जो कुछ कहना था वह कह चुके हैं. अब वह अखिलेश यादव का इंतजार (Waiting akhilesh yadav) कर रहे हैं.

संविधान दिवस को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संविधान इसीलिए बना है कि इस पर चलकर सभी वर्गों के लोगो को न्याय मिले. सभी वर्गों के लोगों की उन्नति हो. शिवपाल यादव ने कहा कि देश अभी तक संविधान के अनुसार नही चला है. यही वजह है कि हमारा देश पिछड़ता चला जा रहा है. लोग कहते तो हैं लेकिन अभी तक न तो गरीबी हटी और न ही बेरोजगारी. देश में भ्रष्टाचार भी बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः CAA वापसी की मांग को लेकर ओवैसी के शाहीनबाग वाले बयान पर बोले नरेश टिकैत- सबका ठेका नहीं ले रखा...

इसका अर्थ है कि कहीं न कहीं संविधान की अवहेलना हुई है. उन्होंने कहा कि सभी दल संविधान की कसमें तो खाते हैं लेकिन उसकी अवहेलना करते हैं. शिवपाल यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने तो ईश्वर की भी कसम खाई, गंगा की भी कसम खाई लेकिन संविधान की अवहेलना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.