हिंगोली : महाराष्ट्र के हिंगोली में निर्माणाधीन पुल के गड्डे में कार के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना हिंगोली जिले के सेनगांव से जिंतर जाने वाले स्टेट हाइवे पर रविवार रात को हुई. निर्माणाधीन पुल पर ग्रामीणों ने कोई अनहोनी होने की आशंका पहले ही व्यक्त की थी.
जानकारी अनुसार पुल निर्माण का कार्य जारी था, रविवार रात बारिश होने की वजह से आवाजाही तेज थी. पुल निर्माण स्थल पर गड्डे की जानकारी न होने के कारण कार सीधे पुल से नीचे गड्डे में गिर गई और पानी में डुब गई.
सभी कार सवार की मौत दम घुटने से हुई ऐसी आशंका जताई जा रही है. रास्ते में जाते समय बाइक सवार ने गड्डे में लाइट चमकता देखा और नजदीकी ढाबे पर दुर्घटना की जानकारी दी. कार में चार लोग सवार थे.
लोगों की मदद से कार में से चार लोगों को बाहर निकाला गया. सभी को सेनगांव ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. कार में सवार लोगो के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी.