नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के एक सेक्शन पर मेट्राे स्टेशन विश्वविद्यालय और मॉडल टाउन स्टेशनों के बीच रविवार सुबह मरम्मत कार्य के कारण कुछ घंटों के लिए सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. यह जानकारी डीएमआरसी की ओर से दी गई है.
येलो लाइन दिल्ली में समयपुर बादली को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है. जानकारी के अनुसार से रखरखाव कार्य के कारण रविवार सुबह 7:30 बजे तक मॉडल टाउन और विश्वविद्यालय के बीच येलो लाइन पर कोई सेवा नहीं होगी.
इस अवधि के दौरान जीटीबी नगर स्टेशन बंद रहेगा. शेष दिनों में सेवाएं सामान्य रहेंगी. डीएमआरसी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. बता दें कि जीटीबी मेट्रो स्टेशन, उत्तरी दिल्ली के किंग्सवे कैंप क्षेत्र में स्थित है, जाे विश्वविद्यालय और मॉडल टाउन स्टेशनों के बीच में पड़ता है.
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट किया, इस अवधि के दौरान इस खंड के बीच संपर्क सुनिश्चित करने के लिए मुफ्त फीडर बस सेवा उपलब्ध रहेगी. बता दें कि डीएमआरसी के ज्यादातर कॉरिडोर पर सुबह से ही सेवाएं शुरू जाती हैं.