ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट ने दिया देशद्रोह के आरोपी सांसद रघुराम राजू की मेडिकल जांच कराने का आदेश - सांसद रघुराम कृष्ण राजू

सुप्रीम कोर्ट ने देशद्रोह मामले में गिरफ्तार आंध्र प्रदेश की नरसापुर लोकसभा सीट से सांसद रघुराम कृष्णम राजू को मेडिकल जांच के लिए सिकंदराबाद (तेलंगाना) स्थित सेना के अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया है. अगले आदेश तक उन्हें वहीं रखा जाएगा.

सांसद रघुराम कृष्णम राजू
सांसद रघुराम कृष्णम राजू
author img

By

Published : May 17, 2021, 3:42 PM IST

Updated : May 17, 2021, 5:21 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार वाईएसआर कांग्रेस के बागी सांसद रघुराम कृष्णम राजू को सोमवार को चिकित्सा परीक्षण के लिए सिकंदराबाद (तेलंगाना) स्थित सेना के अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया.

न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति बी आर गवई की अवकाशकालीन पीठ ने निर्देश दिया कि राजू को अगले आदेश तक सिकंदराबाद के सैन्य अस्पताल में रखा जाए.

पीठ ने यह भी निर्देश दिया कि तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा नियुक्त किए जाने वाले न्यायिक अधिकारी की उपस्थिति में उनकी मेडिकल जांच कराई जाए.

आदेश में कहा गया है कि राजू का मेडिकल परीक्षण सेना अस्पताल के प्रमुख की अध्यक्षता में तीन डॉक्टरों का एक बोर्ड करेगा.

शीर्ष अदालत ने कहा कि राजू की मेडिकल जांच की वीडियोग्राफी कराई जाए और रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में शीर्ष अदालत को भेजी जाए.

शीर्ष अदालत ने कहा कि उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वाई-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी. राजू ने पिछले साल अपनी सुरक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था.

पढ़ें- वाईएसआर कांग्रेस सांसद रघुराम कृष्णम राजू हैदराबाद से गिरफ्तार

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश की नरसापुर लोकसभा सीट से सांसद रघुराम कृष्णम राजू को 14 मई को गिरफ्तार किया गया था.

उन्हें हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था. राजू पर सरकारी प्रतिष्ठा का उल्लंघन करने (violation of government reputation) का आरोप है. रघुराम के खिलाफ धारा 124 ए, 153 ए, 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार वाईएसआर कांग्रेस के बागी सांसद रघुराम कृष्णम राजू को सोमवार को चिकित्सा परीक्षण के लिए सिकंदराबाद (तेलंगाना) स्थित सेना के अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया.

न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति बी आर गवई की अवकाशकालीन पीठ ने निर्देश दिया कि राजू को अगले आदेश तक सिकंदराबाद के सैन्य अस्पताल में रखा जाए.

पीठ ने यह भी निर्देश दिया कि तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा नियुक्त किए जाने वाले न्यायिक अधिकारी की उपस्थिति में उनकी मेडिकल जांच कराई जाए.

आदेश में कहा गया है कि राजू का मेडिकल परीक्षण सेना अस्पताल के प्रमुख की अध्यक्षता में तीन डॉक्टरों का एक बोर्ड करेगा.

शीर्ष अदालत ने कहा कि राजू की मेडिकल जांच की वीडियोग्राफी कराई जाए और रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में शीर्ष अदालत को भेजी जाए.

शीर्ष अदालत ने कहा कि उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वाई-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी. राजू ने पिछले साल अपनी सुरक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था.

पढ़ें- वाईएसआर कांग्रेस सांसद रघुराम कृष्णम राजू हैदराबाद से गिरफ्तार

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश की नरसापुर लोकसभा सीट से सांसद रघुराम कृष्णम राजू को 14 मई को गिरफ्तार किया गया था.

उन्हें हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था. राजू पर सरकारी प्रतिष्ठा का उल्लंघन करने (violation of government reputation) का आरोप है. रघुराम के खिलाफ धारा 124 ए, 153 ए, 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 17, 2021, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.