चेन्नई : तमिलनाडु विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश में एमके स्टालिन के नेतृत्व में सरकार का गठन हो चुका है. इसी बीच उनकी प्रतिद्वंद्वी के रूप में पहचान रखने वालीं वीके शशिकला ने सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दिए हैं.
एक ऑडियो क्लिप में शशिकला को कहते सुना जा सकता है कि कोरोना वायरस ( COVID-19) महामारी खत्म होने के बाद सक्रिय राजनीति में लौटेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शशिकला ने राजनीति में लौटने के पर्याप्त संकेत दिए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए शशिकला और पार्टी के एक कैडर के बीच फोन पर हुई बातचीत के एक ऑडियो क्लिप में शशिकला को राजनीति में अपनी वापसी की योजना की पुष्टि करते हुए सुना जा सकता है.
एएमएमके महासचिव टीटीवी दिनाकरन के निजी सहायक जनार्थन ने फोन कॉल की पुष्टि की है. शशिकला को फोन कॉल के दौरान पार्टी के कैडर से कहते हुए सुना जा सकता है, 'चिंता मत करो, निश्चित रूप से पार्टी की चीजों को सुलझा लेंगे. सभी बहादुर बनो.' शशिकला ने कहा एक बार महामारी खत्म हो जाने पर वह आएंगी.
वायरल ऑडियो क्लिप में कैडर को 'हम आपके पीछे रहेंगे अम्मा' कहते सुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें: शशिकला का राजनीति से संन्यास, फैसले ने सबको चौंकाया
बता दें कि विगत तीन मार्च को वीके शशिकला ने अपने बयान में कहा था कि वे एआईएडीएमके को एकजुट रखना चाहती हैं, जिससे डीएमके को तमिलनाडु की सत्ता से बाहर रखा जा सके. शशिकला ने जयललिता के समर्थकों के अपील की है कि जयललिता का जिन लोगों ने भी समर्थन किया है, वे आगामी चुनावों में डीएमके को तमिलनाडु की सत्ता से दूर रखने के लिए वोट करें. शशिकला ने कहा कि एआईएडीएमके में फूट न पड़े इसलिए वे राजनीति से संन्यास ले रही हैं.
शशिकला की पृष्ठभूमि
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की खास राजदार रहीं हैं वीके शशिकला. वह 1991 से ही उनकी सबसे अहम सहयोगी रहीं हैं. 1991 में जयललिता पहली बार मुख्यमंत्री बनीं थीं. 1984 में वह वीडियो पार्लर चलाया करती थीं. उनकी दुकान चेन्नई में थी. शशिकला तंजौर जिले की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1956 में हुआ. शशिकला की पढ़ाई मन्नरकुडी में हुई.
यह भी पढ़ें: जयललिता की प्रमुख सहयोगी रहीं शशिकला की ऐसी है कहानी
उनके पति नटराजन एक सरकारी अधिकारी थे. शशिकला की शादी के मौके पर तत्कालीन सीएम एम करुणानिधि आशीर्वाद देने पहुंचे थे. सरकारी कार्यक्रम में शशिकला की वीडियो पार्लर को वीडियो शूट करने का काम मिलता था. इसी क्रम में एक बार उनकी मुलाकात जयललिता से हुई. उसके बाद उनका साथ लगातार बना रहा.
(एएनआई)