ETV Bharat / bharat

मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक संकल्प मार्च, बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग हुए शामिल

दिल्ली के मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक एक संकल्प मार्च का आयोजन किया जा रहा है. इस संकल्प मार्च में अलग-अलग हिंदू संगठन के लोग शामिल हुए हैं.

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 12:22 PM IST

sanklap march
sanklap march

नई दिल्ली : दिल्ली के मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक एक संकल्प मार्च का आयोजन किया जा रहा है. इस संकल्प मार्च में अलग-अलग हिंदू संगठन के लोग शामिल हुए हैं. वहीं संकल्प मार्च के दौरान वंदे मातरम, जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे हैं. मार्च में लोगों के हाथ में भगवा झंडा और तिरंगा झंडा है. वहीं मार्च को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मार्च में शामिल हुए लोगों की मांग है कि भारत संविधान से चलेगा शरीयत से नहीं. वहीं इस मार्च में शामिल हुए बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से ईटीवी भारत ने बात की. संकल्प मार्च को लेकर बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि यह हिंदुओं का एक रोष है. उन्होंने कहा कि "इस मार्च के जरिए एक ही मांग है कि भारत को शरीयत से नहीं चलने देंगे बल्कि भारत संविधान से चलेगा". कपिल मिश्रा ने कहा कि "कन्हैयालाल और उमेश की जो हत्या की गई है. उसको कुछ लोगों ने जो जस्टिफाई किया है जोकि गलत है यह मार्च उसी के खिलाफ है".

मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक संकल्प मार्च

वहीं बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से भी ईटीवी भारत ने बात की. जहां पर उन्होंने कहा कि "पिछले कुछ दिनों से देश में कुछ लोग यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि देश शरीयत से चलेगा संविधान से नहीं चलेगा. उनको यह जवाब देने के लिए मार्च है". उन्होंने कहा कि "लोग अगर विचारधारा पसंद नहीं करते हैं तो गला काट देते हैं. गला काटने पर पांच लाख का इनाम घोषित किया जा रहा है. इसी के खिलाफ पर शांतिपूर्ण संकल्प मार्च के जरिए संदेश देने की कोशिश है कि देश संविधान से चलेगा ना की शरीयत से चलेगा".

बता दें कि इस संकल्प मार्च को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंडी हाउस और उसके आसपास सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं यह संकल्प मार्च जंतर-मंतर पहुंच चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : दिल्ली के मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक एक संकल्प मार्च का आयोजन किया जा रहा है. इस संकल्प मार्च में अलग-अलग हिंदू संगठन के लोग शामिल हुए हैं. वहीं संकल्प मार्च के दौरान वंदे मातरम, जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे हैं. मार्च में लोगों के हाथ में भगवा झंडा और तिरंगा झंडा है. वहीं मार्च को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मार्च में शामिल हुए लोगों की मांग है कि भारत संविधान से चलेगा शरीयत से नहीं. वहीं इस मार्च में शामिल हुए बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से ईटीवी भारत ने बात की. संकल्प मार्च को लेकर बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि यह हिंदुओं का एक रोष है. उन्होंने कहा कि "इस मार्च के जरिए एक ही मांग है कि भारत को शरीयत से नहीं चलने देंगे बल्कि भारत संविधान से चलेगा". कपिल मिश्रा ने कहा कि "कन्हैयालाल और उमेश की जो हत्या की गई है. उसको कुछ लोगों ने जो जस्टिफाई किया है जोकि गलत है यह मार्च उसी के खिलाफ है".

मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक संकल्प मार्च

वहीं बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से भी ईटीवी भारत ने बात की. जहां पर उन्होंने कहा कि "पिछले कुछ दिनों से देश में कुछ लोग यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि देश शरीयत से चलेगा संविधान से नहीं चलेगा. उनको यह जवाब देने के लिए मार्च है". उन्होंने कहा कि "लोग अगर विचारधारा पसंद नहीं करते हैं तो गला काट देते हैं. गला काटने पर पांच लाख का इनाम घोषित किया जा रहा है. इसी के खिलाफ पर शांतिपूर्ण संकल्प मार्च के जरिए संदेश देने की कोशिश है कि देश संविधान से चलेगा ना की शरीयत से चलेगा".

बता दें कि इस संकल्प मार्च को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंडी हाउस और उसके आसपास सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं यह संकल्प मार्च जंतर-मंतर पहुंच चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.