औरंगाबाद : शिवसेना नेता संजय राउत ने पश्चिम बंगाल में आठ चरण में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधा.
संजय राउत ने कहा 'चुनाव आयोग दिल्ली के आदेश पर काम कर रहा है. कई राज्यों में एक ही चरण में चुनाव होने हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में आठ चरण में चुनाव कराए जा रहे हैं. चुनाव आयोग को इस बारे में सोचना चाहिए.'
राउत ने कहा 'दिल्ली के आदेश के अनुसार चुनाव आयोग काम कर रहा है, पश्चिम बंगाल के संदर्भ में तो आदेश का कुछ ज्यादा ही अनुपालन किया जा रहा है.
पढ़ें- पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्योरा
राउत ने कहा ' देश में कोरोना के खिलाफ लड़ने की जरुरत है, लेकीन बीजेपी ममता दीदी के खिलाफ युद्ध लड़ रही है.