नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान ने देवदूत बनकर एक बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. दरअसल, जब ट्रेन चलना शुरू हुआ तो एक बुजुर्ग यात्री चढ़ने लगा, इस दौरान उसका पैर फिसल गया. आरपीएफ जवान ने जांबाजी दिखाते हुए बुजुर्ग यात्री को बचा लिया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. लोग आरपीएफ जवान की खूब सराहना कर रहे हैं.
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के एएसआई घनश्याम मीना प्लेटफार्म नंबर 4 पर सुरक्षा के लिए पैदल गश्त कर रहे थे. 24 सितंबर की शाम 7:11 बजे ट्रेन नंबर -12280 ताज एक्सप्रेस आई. दो मिनट के निर्धारित ठहराव के बाद शाम 07:13 बजे अपने गंतव्य स्टेशन के लिए जैसे ही रवाना हुई तो एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा. तभी यात्री का पैर फिसल गया और वह ट्रेन ओर प्लेटफार्म के बीच में जाने लगा. यह देख एएसआई ने दौड़ कर ट्रेन के साथ घिसटते हुए यात्री को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच जाने से सुरक्षित बचा लिया.
सीसीटीवी में दिखी एएसआई की जांबाजी: बुजुर्ग यात्री को बचाने की पूरी वारदात रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में आरपीएफ के एएसआई की जांबाजी दिख रही है. एएसआई ने बुजुर्ग को ट्रेन से गिरते हुए देख तुरंत दौड़कर जान बचा लिया. इस दौरान एएसआई खुद भी प्लेटफार्म पर गिर गए. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बुजुर्ग यात्री ने दिया आशीर्वाद : ट्रेन से जिन बुजुर्ग यात्री का पैर फिसला उनका नाम हरदयाल है. उनकी उम्र 60 साल है. वह उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रहने वाले हैं. वह हजरत निजामुद्दीन से वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई (झांसी) रेलवे स्टेशन जाने के लिए ट्रेन में चढ़ रहे थे. इस दौरान उनका पैर फिसल गया. उन्होंने जान बचाने वाले आरपीएफ के जवान का आभार व्यक्त किया और आशीर्वाद दिया. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी आ गए.
ये भी पढ़ें: