मुंबई : रोड सेफ्टी माह चलाया जा रहा है और हर वर्ष की भांति इस बार भी फरवरी महीने में रोड सेफ्टी अभियान के तहत मनाया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियम पालन के साथ बाइक पर सवारी करते समय हेलमेट का महत्व व जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
इस बार इस अभियान में वैलेंटाइन डे के मौके पर मोसेस चिनप्पा फाउंडेशन द्वारा ट्रैफिक रोड सेफ्टी अभियान के तहत खुली हुई कार में हेलमेट का जखीरा रखकर बिना हेलमेट राह चलते लोगों को हेलमेट देकर उनको महत्व समझाया जा रहा है.
आयोजक मोसेस ने बताया कि आज रोड पर ज्यादातर मौतें बिना हेलमेट के बाइक चलाने से होती हैं. कितने बच्चे अनाथ हो जाते हैं जबकि कितनी बहनें विधवा हो जाती हैं. लेकिन लोग दो लाख रुपये की बाइक खरीदते हैं, लेकिन 500 रुपये का हेलमेट नहीं पहनते हैं.
मोसेस चिनप्पा फाउंडेशन आयोजक
मोसेस ने बताया कि वैलेंटाइन डे के मौके पर लोग अपनी प्रेमिका को चॉकलेट, टेडी बियर जैसे तमाम गिफ्ट देते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी बचाने के लिए हेलमेट का गिफ्ट कभी नहीं करते. ऐसे में हमने यातायात पुलिस के साथ मिलकर रोड पर बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लड़के और दंपती को मुफ्त हेलमेट देकर उनकी जिंदगी का गिफ्ट उनके परिवार वालों को सौंपने का संकल्प लिया है.
वहीं ट्रैफिक पुलिस भी मोसेस के इस अभियान का हिस्सा बनी और रास्ते पर लोगों को रोककर हेलमेट पहनने के फायदे के बारे में अवगत कराया.
यह भी पढ़ें-सीमा विवाद : चालाक ड्रैगन से पाना है पार तो भारत को देना होगा रणनीति को धार
महिला ट्रैफिक पुलिस मीरा रोड
पुलिस ने आह्वान किया है कि गृहिणी और उनके मालिकों द्वारा आह्वान किया जाता है कि आप जब भी रोड पर अपनी बाइक चलाएं तो आप खुद हेलमेट लगाएं. आप अपने परिवार को भी हेलमेट लगाने का अनुरोध करें. ऐसे में आप दोनों सुरक्षित रहेंगे.