पटना: चार राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट सामने आ गया है. 4 में से 3 राज्यों में भाजपा को प्रचंड जीत मिली. एक राज्य तेलांगना में कांग्रेस को जीत मिली है. इससे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन इन दोनों राज्यों में बुरी तरीके से हार मिली. इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा है कि यह क्षेत्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ा गया था. इस चुनाव के परिणाम से कभी भी लोकसभा के चुनाव की तुलना नहीं करनी चाहिए.
परिणाम का लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर: उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस जीत हासिल की है. राजस्थान में 5 साल में सरकार बदलती है. सबसे बड़ी जीत मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काे मिली है. इस पर हमारा गठबंधन मंथन करेगी. निश्चित तौर पर यह हार कांग्रेस का मध्य प्रदेश में हुआ है. इसपर बैठ कर हमलोग विचार करेंगे. उन्होंने साफ-साफ कहा कि इस चुनाव का असर लोकसभा के चुनाव पर नहीं पड़ता है. यह बात भाजपा के लोग भी करते थे और हम भी कह रहे हैं. लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे होते हैं और इस बार राष्ट्रीय मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई होगा.
लोकसभा में राष्ट्रीय मुद्दे पर चुनाव लड़े जाते हैं: उन्होंने कहा कि जब लोकसभा का चुनाव होता है तो मुद्दे बदल जाते हैं. राष्ट्रीय मुद्दे पर चुनाव लड़े जाते हैं. इसलिए जो लोग यह कह रहे हैं कि लोकसभा के चुनाव का यह सेमीफाइनल था वह गलत है. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भी तंज कसा और कहा कि जिस तरह का बयान उन्होंने विपक्ष को लेकर दिया है. वह कहीं से भी उचित नहीं है. जो बात उन्होंने कहा है इससे स्पष्ट है कि केंद्र में बैठी हुई सरकार जानबूझकर विपक्ष में बैठे हुए नेताओं को जेल भेजने का काम करती है. यह बात देश की जनता भी देख रही है. समय आने पर ऐसे करने वालों का जवाब भी देने को जनता तैयार है.
"राजस्थान में 5 साल में सरकार बदलते हैं. सबसे बड़ी जीत मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हुई है. इस पर हमारा गठबंधन मंथन करेगी. यह क्षेत्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ा गया था. इस चुनाव के परिणाम से कभी भी लोकसभा के चुनाव की तुलना नहीं करनी चाहिए." -मनोज झा सांसद, राजद
ये भी पढ़ें
'सनातनी का लगा शाप, सेमीफाइनल में हाफ फानइल में साफ होगा INDI गठबंधन' : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत, 'तेजस्वी को आया बुखार', अपने ही कार्यक्रम में नहीं पहुंचे