नई दिल्ली/गाजियाबादः कृषि कानूनों (Agricultural Laws) की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन को 7 महीने पूरे होने जा रहे हैं. इस बीच किसान नेता कई बार साफ कर चुके हैं कि जब तक तीनों कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी, तब तक किसानों की गांव को वापसी भी नहीं होगी.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक ट्वीट में 26 जनवरी को हुई दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर मार्च का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. टिकैत ने ट्वीट में लिखा है, ''चार लाख ट्रैक्टर भी यही हैं, दिल्ली के ढब को खड़े खड़े घे करें वे, वो 25 लाख किसान भी यही हैं और 26 तारीख भी हर महीने आती है ये सरकार याद रख लें.''
ये भी पढ़ेंः- फिर निकलेगी ट्रैक्टर यात्रा, आंदोलन को धार देने की तैयारी- राजवीर सिंह जादौन
सहारनपुर से शुरू हो रही ट्रैक्टर यात्रा
दरअसल राकेश टिकैत के इस ट्वीट को आज सहारनपुर से शुरू हो रही किसानों की ट्रैक्टर यात्रा (Tractor Yatra) से जोड़कर भी देखा जा रहा है. ट्रैक्टर यात्रा का पहला चरण 24 जून को सहारनपुर से शुरू हो रहा है. किसान नेताओं के मुताबिक पहले चरण में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर से ट्रैक्टर यात्रा निकलेगी और 26 जून को गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगी, जिसके बाद ट्रैक्टर यात्रा के अन्य चरणों की शुरआत होगी. प्रत्येक चरण में दो जिलों के किसान ट्रैक्टर यात्रा लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे.
गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ेगी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश गन्ने की बेल्ट है और अधिकतर यहां गन्ना किसान हैं. सहारनपुर-मुजफ्फरनगर पश्चिमी यूपी के प्रमुख जिले हैं. मुजफ्फरनगर को किसानों की राजधानी भी कहा जाता है. ऐसे में किसान नेता कयास लगा रहे हैं कि ट्रैक्टर यात्रा के पहले चरण में तकरीबन दो हजार ट्रेक्टर गाजीपुर बॉर्डर पहुंच सकते हैं. बेशक इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि ट्रैक्टर यात्रा के कई चरणों के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ेगी.
26 जनवरी को दिल्ली में हुई थी हिंसा
बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा देखने को मिली थी. हिंसा में लगभग 500 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. वहीं इस दौरान कई किसान भी घायल हुए थे. उसके बाद दिल्ली में विभिन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गईं थी.
'शांतिपूर्ण होगी यात्रा'
किसानों की ट्रैक्टर यात्रा को लेकर भारतीय किसान उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन का कहना है कि ट्रेक्टर यात्रा पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगी और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा. किसान केवल ट्रैक्टर यात्रा निकाल रहा है. ट्रैक्टर यात्रा का समापन गाजीपुर बॉर्डर पर होगा. ट्रैक्टर यात्रा को 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर मार्च से जोड़कर ना देखा जाए.