कोलकाता : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत आज कोलकाता पहुंच गए हैं. यहां से वे नंदीग्राम जाएंगे और किसानों से बात करेंगे.
बता दें कि कल राकेश टिकैत ने पश्चिम बंगाल के किसानों और अन्य लोगों से आगामी चुनावों में भाजपा को वोट न देने का आग्रह किया था. हालांकि, उन्होंने ममता के समर्थन का कोई संकेत नहीं दिया.
इसके पहले भाकियू नेता राकेश टिकैत ने राजस्थान के जोधपुर के पीपाड़ में किसानों की महापंचायत को संबोधित किया था. वहां उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता किसानों के आंदोलन को ज्यादा समर्थन नहीं दे रहे, क्योंकि उन्हें डर है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा निशाना बनाया जाएगा.
पढ़ें :- बंगाल चुनाव : राकेश टिकैत बोले- भाजपा को वोट न दे जनता
उन्होंने केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को दो लोगों की सरकार बताया, जो किसी की नहीं सुनती.
उन्होंने युवाओं की और भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ फिलहाल आंदोलन नवंबर तक जारी रहेगा.