ETV Bharat / bharat

मतभेद के बावजूद इस मामले में 'नेहरू' का पूरा समर्थन किया था पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने - भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू काे भारत रत्न

देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ मतभेद होने के बावजूद कई मामलाें में उनका पूरा समर्थन किया था. इसका खुलासा हाल ही में प्रकाशित एक पुस्तक में किया गया है.

मतभेद
मतभेद
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 7:22 PM IST

नई दिल्ली : देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ मतभेद होने के बावजूद उन्हें 'भारत रत्न' प्रदान किया था और इस फैसले की पूरी जिम्मेदारी भी स्वीकार की थी. हाल ही में प्रकाशित एक पुस्तक में यह कहा गया है.

वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई की पुस्तक 'भारत के प्रधानमंत्री: देश, दशा, दिशा' में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि जिन दोनों राष्ट्रपतियों राजेंद्र प्रसाद और वी वी गिरि ने क्रमश: नेहरू और इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान 'भारत रत्न' दिया था, उन्हें भी पद से हटने के बाद नेहरू एवं इंदिरा की सरकार में ही देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया.

'राजकमल प्रकाशन' द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में कहा गया है कि 1955 में जब नेहरू को 'भारत रत्न' देने की घोषणा की गई तो वह यूरोप के आधिकारिक दौरे पर थे. उस दौरान उन्होंने भारत के राजनयिकों को संबोधित किया था और वियना में ऑस्ट्रिया के चांसलर जूलियस राब के साथ मुलाकात की थी.

पत्रकार ने लिखा है, 'कला, साहित्य और विज्ञान के उत्थान तथा सार्वजनिक सेवाओं में उच्चतम प्रतिमान स्थापित करने वालों के लिए स्थापित किए गए भारतरत्न सम्मान का यह द्वि‍तीय वर्ष था. भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश के तहत इसे कायम किया गया था. सबसे पहले 1954 में सी राजगोपालाचारी, सीवी रमन और एस राधाकृष्णन को प्रदान किया गया था.'

पुस्तक में दावा किया गया है, 'तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के संबंध उस समय के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से ठीक नहीं थे. दोनों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद थे. इसके बावजूद प्रसाद ने नेहरू को 'भारत रत्न' प्रदान करने की पूर्ण जिम्मेदारी स्वीकार की.'

इस पुस्तक के अनुसार, '15 जुलाई, 1955 को इस बाबत प्रसाद ने कहा - यह कदम मैंने स्व-विवेक से, अपने प्रधानमंत्री की अनुशंसा के बगैर व उनसे किसी सलाह के बिना उठाया है, इसलिए एक बार कहा जा सकता है कि यह निर्णय अवैधानिक है, लेकिन मैं जानता हूं कि मेरे इस फैसले का स्वागत पूरे उत्साह से किया जाएगा.'

नेहरू के साथ ही दार्शनिक भगवानदास व टेक्नोक्रेट एम विश्वेश्वरैया को भी भारतरत्न से विभूषित किया गया था. पुस्तक में कहा गया है, '7 सितम्बर, 1955 को विशेष रूप से निमंत्रित प्रतिष्ठित भद्रजनों के बीच एक समारोह में नेहरू को भारत रत्न से विभूषित किया गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह में तत्कालीन केन्द्रीय गृह सचिव एवी पाई ने सम्मान पाने वाली विभूतियों के नाम पुकारे, लेकिन नेहरू का प्रशस्ति-पत्र नहीं पढ़ा गया.'

पत्रकार लिखते हैं, 'प्रशस्तियों की आधिकारिक पुस्तिका में प्रधानमंत्री का महज नाम दर्ज है. उनके द्वारा की गई सेवाओं का वहां कोई जिक्र नहीं है. सामान्यतः यह उल्लेख परम्परागत रूप से उस पुस्तिका में किया जाता है. पुराने दौर के लोग कहते हैं कि देश व समाज के लिए नेहरू के अप्रतिम योगदान का चन्द पैराग्राफ में जिक्र करना कठिन होगा, इसलिए उसे छोड़ दिया गया.'

इसमें आगे कहा गया है, 'एक प्रतिष्ठित अखबार में छपी इस कार्यक्रम की रिपोर्ट के मुताबिक, नेहरू जब यह उपाधि प्राप्त करने मंच पर पहुंचे तो सभागार हर्षध्वनि से गूंज उठा. राष्ट्रपति ने उन्हें 'सनद' व मेडल से विभूषित किया.'

इस पुस्तक के मुताबिक, दिसंबर, 1971 में जवाहरलाल नेहरू की पुत्री और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी एक महान व्यक्तित्व के रूप में इसी तरह के समारोह की ओर बढ़ रही थीं. इसी साल के प्रारम्भ में उन्होंने लोकसभा चुनाव जीत कर केन्द्र की सत्ता प्राप्त की थी. फिर उन्होंने एक निर्णायक युद्ध में पाकिस्तान को हरा कर बांग्लादेश निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया. इसी उपलब्धि के लिए, मार्च 1972 में इन्द‍िरा गांधी को वर्ष 1971 का भारत रत्न देने की घोषणा की गई.'

उसमें कहा गया है, 'जैसा निर्णय सन् 1955 में तत्कालीन राष्ट्रपति ने लिया था, वही भूमिका इंदिरा गांधी के समय राष्ट्रपति वीवी गिरि ने निभाई. उन्होंने इंदिरा को भारतरत्न देने की पूरी जिम्मेदारी स्वयं स्वीकार की. बाद में नेहरू व इंदिरा दोनों ने भी यह कर्ज उसी ढंग से चुकाया.

सन् 1962 में डॉ. राजेंद्र प्रसाद जब राष्ट्रपति के पद से सेवानिवृत्त हुए, तब उन्हें भारत रत्न से विभूषित किया गया. इसी तरह बतौर राष्ट्रपति वीवी गिरि का कार्यकाल अगस्त 1974 में पूर्ण हुआ और वर्ष 1975 में वे भारत रत्न से सम्मानित किए गए.'

इसे भी पढ़ें : देशरत्न की 136वीं जयंती: डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने सादा जीवन और उच्च विचार के साथ बिताई पूरी जिंदगी

पुस्तक में इसका भी उल्लेख किया गया कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद नेहरू ने अपना जो मंत्रि‍मंडल बनाया उसमें कांग्रेस के साथ विपक्ष जैसे समाजवादी नेताओं व जनसंघ को भी शामिल किया.

नई दिल्ली : देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ मतभेद होने के बावजूद उन्हें 'भारत रत्न' प्रदान किया था और इस फैसले की पूरी जिम्मेदारी भी स्वीकार की थी. हाल ही में प्रकाशित एक पुस्तक में यह कहा गया है.

वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई की पुस्तक 'भारत के प्रधानमंत्री: देश, दशा, दिशा' में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि जिन दोनों राष्ट्रपतियों राजेंद्र प्रसाद और वी वी गिरि ने क्रमश: नेहरू और इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान 'भारत रत्न' दिया था, उन्हें भी पद से हटने के बाद नेहरू एवं इंदिरा की सरकार में ही देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया.

'राजकमल प्रकाशन' द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में कहा गया है कि 1955 में जब नेहरू को 'भारत रत्न' देने की घोषणा की गई तो वह यूरोप के आधिकारिक दौरे पर थे. उस दौरान उन्होंने भारत के राजनयिकों को संबोधित किया था और वियना में ऑस्ट्रिया के चांसलर जूलियस राब के साथ मुलाकात की थी.

पत्रकार ने लिखा है, 'कला, साहित्य और विज्ञान के उत्थान तथा सार्वजनिक सेवाओं में उच्चतम प्रतिमान स्थापित करने वालों के लिए स्थापित किए गए भारतरत्न सम्मान का यह द्वि‍तीय वर्ष था. भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश के तहत इसे कायम किया गया था. सबसे पहले 1954 में सी राजगोपालाचारी, सीवी रमन और एस राधाकृष्णन को प्रदान किया गया था.'

पुस्तक में दावा किया गया है, 'तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के संबंध उस समय के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से ठीक नहीं थे. दोनों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद थे. इसके बावजूद प्रसाद ने नेहरू को 'भारत रत्न' प्रदान करने की पूर्ण जिम्मेदारी स्वीकार की.'

इस पुस्तक के अनुसार, '15 जुलाई, 1955 को इस बाबत प्रसाद ने कहा - यह कदम मैंने स्व-विवेक से, अपने प्रधानमंत्री की अनुशंसा के बगैर व उनसे किसी सलाह के बिना उठाया है, इसलिए एक बार कहा जा सकता है कि यह निर्णय अवैधानिक है, लेकिन मैं जानता हूं कि मेरे इस फैसले का स्वागत पूरे उत्साह से किया जाएगा.'

नेहरू के साथ ही दार्शनिक भगवानदास व टेक्नोक्रेट एम विश्वेश्वरैया को भी भारतरत्न से विभूषित किया गया था. पुस्तक में कहा गया है, '7 सितम्बर, 1955 को विशेष रूप से निमंत्रित प्रतिष्ठित भद्रजनों के बीच एक समारोह में नेहरू को भारत रत्न से विभूषित किया गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह में तत्कालीन केन्द्रीय गृह सचिव एवी पाई ने सम्मान पाने वाली विभूतियों के नाम पुकारे, लेकिन नेहरू का प्रशस्ति-पत्र नहीं पढ़ा गया.'

पत्रकार लिखते हैं, 'प्रशस्तियों की आधिकारिक पुस्तिका में प्रधानमंत्री का महज नाम दर्ज है. उनके द्वारा की गई सेवाओं का वहां कोई जिक्र नहीं है. सामान्यतः यह उल्लेख परम्परागत रूप से उस पुस्तिका में किया जाता है. पुराने दौर के लोग कहते हैं कि देश व समाज के लिए नेहरू के अप्रतिम योगदान का चन्द पैराग्राफ में जिक्र करना कठिन होगा, इसलिए उसे छोड़ दिया गया.'

इसमें आगे कहा गया है, 'एक प्रतिष्ठित अखबार में छपी इस कार्यक्रम की रिपोर्ट के मुताबिक, नेहरू जब यह उपाधि प्राप्त करने मंच पर पहुंचे तो सभागार हर्षध्वनि से गूंज उठा. राष्ट्रपति ने उन्हें 'सनद' व मेडल से विभूषित किया.'

इस पुस्तक के मुताबिक, दिसंबर, 1971 में जवाहरलाल नेहरू की पुत्री और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी एक महान व्यक्तित्व के रूप में इसी तरह के समारोह की ओर बढ़ रही थीं. इसी साल के प्रारम्भ में उन्होंने लोकसभा चुनाव जीत कर केन्द्र की सत्ता प्राप्त की थी. फिर उन्होंने एक निर्णायक युद्ध में पाकिस्तान को हरा कर बांग्लादेश निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया. इसी उपलब्धि के लिए, मार्च 1972 में इन्द‍िरा गांधी को वर्ष 1971 का भारत रत्न देने की घोषणा की गई.'

उसमें कहा गया है, 'जैसा निर्णय सन् 1955 में तत्कालीन राष्ट्रपति ने लिया था, वही भूमिका इंदिरा गांधी के समय राष्ट्रपति वीवी गिरि ने निभाई. उन्होंने इंदिरा को भारतरत्न देने की पूरी जिम्मेदारी स्वयं स्वीकार की. बाद में नेहरू व इंदिरा दोनों ने भी यह कर्ज उसी ढंग से चुकाया.

सन् 1962 में डॉ. राजेंद्र प्रसाद जब राष्ट्रपति के पद से सेवानिवृत्त हुए, तब उन्हें भारत रत्न से विभूषित किया गया. इसी तरह बतौर राष्ट्रपति वीवी गिरि का कार्यकाल अगस्त 1974 में पूर्ण हुआ और वर्ष 1975 में वे भारत रत्न से सम्मानित किए गए.'

इसे भी पढ़ें : देशरत्न की 136वीं जयंती: डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने सादा जीवन और उच्च विचार के साथ बिताई पूरी जिंदगी

पुस्तक में इसका भी उल्लेख किया गया कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद नेहरू ने अपना जो मंत्रि‍मंडल बनाया उसमें कांग्रेस के साथ विपक्ष जैसे समाजवादी नेताओं व जनसंघ को भी शामिल किया.

Last Updated : Sep 7, 2021, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.