दुबई: आईपीएल 2021 के 43वें मुकाबले में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) की टीम आमने-सामने होंगी. विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी 10 मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. वहीं, दूसरी ओर रॉयल्स के दस मैचों में आठ अंक हैं और उनके लिए यह मुकाबला करो या मरो से कम नहीं होगा.
बता दें, यहां हारने पर उनके लिए अंतिम चार की डगर बहुत कठिन हो जाएगी. आईपीएल के इस सत्र की बहाली पर आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में हालांकि कोहली की टीम जीत की राह पर लौटी. राजस्थान पहला मैच दो रन से जीतने के बाद पिछले दोनों मैच गंवा चुकी है.
यह भी पढ़ें: शाम के समय गुलाबी गेंद का असर देखने को उत्सुक हूं: मिताली राज
राजस्थान रॉयल्स की संभावित टीम
संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव और महिपाल लोमरोर.
यह भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म: मेसी का पहला गोल, पीएसजी ने मैनचेस्टर सिटी को हराया, देखिए VIDEO
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित टीम
विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जेमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप और एबी डिविलियर्स.