जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को राजस्थान के दौरे पर रहे. जयपुर में कोर कमेटी और भाजपा के पूर्व नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद जेपी नड्डा मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार को 'गृह लूट' सरकार नाम देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शर्म आनी चाहिए. राजस्थान पहले अपने संस्कारों और गौरवमई इतिहास के लिए जाना जाता था. गहलोत सरकार में आज महिला सम्मान की जगह महिला अपमान हो रहा है.
गहलोत सरकार का पाप का घड़ा भरा : जेपी नड्डा ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता भाजपा को चुनाव जिताने के साथ ही लोकसभा चुनाव में एक बार फिर क्लीन स्वीप करने को तैयार है. उन्होंने लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में लूट मची हुई है. हर कोई यहां लूटने में लगा हुआ है, उस भ्रष्टाचार को अब राजस्थान सहने वाला नहीं है. गहलोत सरकार के पाप का घड़ा भर गया है. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 18 से 19 रेप केस, लगभग 7 से 8 मर्डर रोज रिपोर्ट हो रहे हैं. मोदी सरकार में साधारण व्यक्ति का सशक्तिकरण हुआ है, जिसे भली-भांति राजस्थान की जनता ने समझा भी है. हम आश्वस्त हैं कि भाजपा को जनता पूरा आशीर्वाद देकर सफल बनाएंगी.
गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का इंतजार : जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार किसानों की बात करती है, लेकिन 19500 किसानों की जमीन कुर्क हुई है. किसानों का कर्जा माफ करने की बात राजस्थान की सरकार करती है, लेकिन आज यहां का किसान बेहाल है. वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार तो उसे भी ढंग से लागू नहीं कर पाई, जो केंद्र सरकार ने दिया था. बीते 1 साल में 8 हजार केस दलितों के खिलाफ दर्ज हुए हैं. युवाओं के साथ रीट पेपर लीक भी सबके सामने है. राजस्थान का किसान, दलित, महिला, युवा हर कोई अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है. सभी आतुर हैं कि कब इस सरकार को उखाड़ फेंके.