ETV Bharat / bharat

महंगाई के खिलाफ रविवार को जयपुर में कांग्रेस की महारैली, बांदीपोरा आतंकी हमले में LeT का हाथ, पढ़िए ईटीवी भारत टॉप न्यूज - दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा केस

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

TOP NEWS
TOP NEWS
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 12:06 AM IST

आज की खबरें जिन पर रहेगी नजरें

1. महंगाई के खिलाफ आज जयपुर में कांग्रेस की महारैली, राहुल और प्रियंका भी लेंगे भाग

कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज जयपुर में रैली करेगी जिसे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ( Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra ) भी संबोधित करेंगे. रैली में देश भर से पार्टी कार्यकर्ता और अन्य प्रमुख नेता भाग लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

11
रैली

2. पीएम मोदी जमा बीमा कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विज्ञान भवन में 'जमाकर्ता प्रथम: पांच लाख रुपये तक गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान' कार्यक्रम (Bank deposit insurance programme) को संबोधित करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

कल की खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. CDS बिपिन रावत के निधन पर बोले PM मोदी- भारत रुकेगा नहीं, थमेगा नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में दिवंगत CDS बिपिन रावत की सेवा को याद किया. उन्होंने कहा कि दर्द सहते हुए भी हम ना अपनी गति रोकते हैं और ना प्रगति को. भारत रुकेगा नहीं, थमेगा नहीं. पढ़िए पूरी खबर...

11
पीएम मोदी

2. Farmers Protest: 'विजय दिवस जश्न' के साथ किसानों ने खत्म किया धरना

नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और केंद्र सरकार द्वारा अन्य मांगें स्वीकर करने के बाद किसानों ने आंदोलन खत्म करने का एलान किया था. प्रदर्शनकारी किसान 'विजय दिवस जश्न' के साथ आज अपने घरों को लौट रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज देशभर में विजय दिवस (Farmers Vijay Diwas celebration) मनाने की घोषणा की है. पढ़िए पूरी खबर..

123
फोटो

3. बांदीपोरा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में पाकिस्तानी आतंकी शामिल: आईजीपी

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Inspector General of Police vijay kumar) ने शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज बांदीपोरा का दौरा किया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पुलिस पार्टी पर हुए हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani militant) शामिल है. पढ़ें पूरी खबर...

4. पीएम मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का किया उद्घाटन

सरयू नहर परियोजना पर काम 1978 में शुरू हुआ था, लेकिन बजट आवंटन, संबंधित विभागों के बीच समन्वय और उपयुक्त निगरानी के अभाव में इसमें देरी हुई और लगभग चार दशकों तक यह जमीन पर नहीं उतर सकी. 318 किलोमीटर लम्बी इस नहर परियोजना पर करीब 9,800 करोड़ रुपये की लागत आई है. पढ़ें पूरी खबर...

5. सऊदी अरब ने लगाया तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध, संगठन को बताया, आतंक का द्वार

तब्लीगी जमात को आतंक का द्वार बताते हुए सऊदी अरब उस पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने मस्जिदों को निर्देश दिए हैं कि जुमे के दिन मस्जिद से भी तब्लीगी जमात से होने वाले खतरे के बारे में लोगों को बताया जाए. पढ़ें पूरी खबर...

6. 'छवि बचाओ, फोटो छपवाओ' है भाजपा का असली नारा: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत 'साल 2016 से 2019 दौरान आवंटित राशि में करीब 80 प्रतिशत मीडिया प्रचार पर खर्च किए जाने' का उल्लेख करने वाली एक संसदीय समिति की रिपोर्ट को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'छवि बचाओ, फोटो छपवाओ' ही भाजपा का असली नारा है. पढ़ें पूरी खबर...

123
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

7. JP Nadda In Meerut : नड्डा का अखिलेश पर चुटकी, कहा- लाल टोपी भी केसरिया होने वाली है

मेरठ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda In Meerut) ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले ये कहते थे कि ये मोदी वैक्सीन है, हम नहीं लगवाएंगे. अब मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कैसा लगा मोदी टीका. उन्होंने कहा जल्द ही लाल टोपी केसरिया हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

8. बाबा रामदेव में सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना को बताया साजिश

कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (cds bipin rawat death in helicopter crash) के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इस हादसे के तुरंत बाद वायुसेना ने अपने स्तर पर जांच के आदेश भी दे दिये हैं. इस हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की भी मौत हुई है. इस दुर्घटना के बाद से ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, बाबा रामदेव ने भी इस हादसे को लेकर किसी साजिश की आशंका जताई है. पढ़ें पूरी खबर...

9. पीएम मोदी पर अखिलेश का पलटवार, अपना दल से गठबंधन पर बोले- अनुप्रिया दिल्ली से इस्तीफा देकर आती हैं तो विचार किया जाएगा

राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला. सरयू नहर परियोजना को लेकर अखिलेश ने कहा कि सरयू और राप्ती परियोजना का काम सपा में शुरू हुआ था. अखिलेश ने कहा कि अगर बीजेपी ने ये बताया कि सपा सरकार में इसका काम शुरू हुआ था तो उनको ये भी बताना चाहिए था कि उस समय तक कितना काम हुआ था. पढ़ें पूरी खबर..

10. Omicron : दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा केस मिला, जिम्बाब्वे से लौटा शख्स संक्रमित

दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) का दूसरा मामला सामने आया है. यहां जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से आए यात्री की जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट (genome sequencing report) ओमिक्रॉन (Omicron) पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि शख्स की ट्रेवर्ल हिस्ट्री में साउथ अफ्रीका (South Africa) भी शामिल है. इसी के साथ भारत में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) से 33 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

SPECIAL :
पंजाब चुनाव : कैप्टन अमरिंदर सिंह और संयुक्त दल गठबंधन को लेकर चल रही है बातचीत - हरजीत ग्रेवाल

पंजाब में अगले साल 117 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं. सभी पार्टियां आगामी चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. इसी को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हरजीत ग्रेवाल ने इस पूरे विषय पर अपनी बात रखी. पढ़ें पूरी खबर...

हरजीत ग्रेवाल से खास बातचीत

ETV BHARAT EXCLUSIVE

बृंदा करात बोलीं- ममता बनर्जी के पास विचारधारा नहीं

सीपीएम की पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात (cpm politburo member brinda karat) ने कई समसामयिक मसलों पर ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. चाहे बात एचईसी के वर्तमान हालात की हो या यूपीए को लेकर ममता बनर्जी के बयान की. रांची में बृंदा करात ने झारखंड की हेमंत सरकार के कामकाज के साथ-साथ कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की जीत और सीडीएस जनरल विपीन रावत समेत अन्य शूरवीरों के असमय निधन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. पढ़ें पूरी खबर...

वृंदा करात से बातचीत

VIDEO :

1. गंगा में विसर्जित हुईं बिपिन रावत की अस्थियां, दोनों बेटियों ने निभाई रीति

देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और मधुलिका रावत की अस्थियां हरिद्वार के वीआईपी घाट (VIP Ghat) पर गंगा में विसर्जित की गईं. पढ़ें पूरी खबर...

गंगा में विसर्जित हुईं बिपिन रावत की अस्थियां

पोखरण रेंज में DRDO और IAF ने SANT मिसाइल और पिनाक ईआर सिस्टम का किया सफल परीक्षण, देखें Video

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय वायु सेना ने शनिवार को राजस्थान के पोखरण रेंज में कई परीक्षण किये. इसमें स्टैंड-ऑफ एंटी-टैंक (SANT) मिसाइल के अलावा पिनाक एक्सटेंडेड रेंज सिस्टम, एरिया डिनायल म्यूनिशंस और न्यू इंडीजिनस फ्यूज शामिल हैं.

पोखरण रेंज में DRDO और IAF ने SANT मिसाइल और पिनाक ईआर सिस्टम का किया सफल परीक्षण

आज की खबरें जिन पर रहेगी नजरें

1. महंगाई के खिलाफ आज जयपुर में कांग्रेस की महारैली, राहुल और प्रियंका भी लेंगे भाग

कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज जयपुर में रैली करेगी जिसे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ( Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra ) भी संबोधित करेंगे. रैली में देश भर से पार्टी कार्यकर्ता और अन्य प्रमुख नेता भाग लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

11
रैली

2. पीएम मोदी जमा बीमा कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विज्ञान भवन में 'जमाकर्ता प्रथम: पांच लाख रुपये तक गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान' कार्यक्रम (Bank deposit insurance programme) को संबोधित करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

कल की खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. CDS बिपिन रावत के निधन पर बोले PM मोदी- भारत रुकेगा नहीं, थमेगा नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में दिवंगत CDS बिपिन रावत की सेवा को याद किया. उन्होंने कहा कि दर्द सहते हुए भी हम ना अपनी गति रोकते हैं और ना प्रगति को. भारत रुकेगा नहीं, थमेगा नहीं. पढ़िए पूरी खबर...

11
पीएम मोदी

2. Farmers Protest: 'विजय दिवस जश्न' के साथ किसानों ने खत्म किया धरना

नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और केंद्र सरकार द्वारा अन्य मांगें स्वीकर करने के बाद किसानों ने आंदोलन खत्म करने का एलान किया था. प्रदर्शनकारी किसान 'विजय दिवस जश्न' के साथ आज अपने घरों को लौट रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज देशभर में विजय दिवस (Farmers Vijay Diwas celebration) मनाने की घोषणा की है. पढ़िए पूरी खबर..

123
फोटो

3. बांदीपोरा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या में पाकिस्तानी आतंकी शामिल: आईजीपी

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Inspector General of Police vijay kumar) ने शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज बांदीपोरा का दौरा किया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पुलिस पार्टी पर हुए हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani militant) शामिल है. पढ़ें पूरी खबर...

4. पीएम मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का किया उद्घाटन

सरयू नहर परियोजना पर काम 1978 में शुरू हुआ था, लेकिन बजट आवंटन, संबंधित विभागों के बीच समन्वय और उपयुक्त निगरानी के अभाव में इसमें देरी हुई और लगभग चार दशकों तक यह जमीन पर नहीं उतर सकी. 318 किलोमीटर लम्बी इस नहर परियोजना पर करीब 9,800 करोड़ रुपये की लागत आई है. पढ़ें पूरी खबर...

5. सऊदी अरब ने लगाया तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध, संगठन को बताया, आतंक का द्वार

तब्लीगी जमात को आतंक का द्वार बताते हुए सऊदी अरब उस पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने मस्जिदों को निर्देश दिए हैं कि जुमे के दिन मस्जिद से भी तब्लीगी जमात से होने वाले खतरे के बारे में लोगों को बताया जाए. पढ़ें पूरी खबर...

6. 'छवि बचाओ, फोटो छपवाओ' है भाजपा का असली नारा: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत 'साल 2016 से 2019 दौरान आवंटित राशि में करीब 80 प्रतिशत मीडिया प्रचार पर खर्च किए जाने' का उल्लेख करने वाली एक संसदीय समिति की रिपोर्ट को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'छवि बचाओ, फोटो छपवाओ' ही भाजपा का असली नारा है. पढ़ें पूरी खबर...

123
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

7. JP Nadda In Meerut : नड्डा का अखिलेश पर चुटकी, कहा- लाल टोपी भी केसरिया होने वाली है

मेरठ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda In Meerut) ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले ये कहते थे कि ये मोदी वैक्सीन है, हम नहीं लगवाएंगे. अब मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कैसा लगा मोदी टीका. उन्होंने कहा जल्द ही लाल टोपी केसरिया हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

8. बाबा रामदेव में सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना को बताया साजिश

कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (cds bipin rawat death in helicopter crash) के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इस हादसे के तुरंत बाद वायुसेना ने अपने स्तर पर जांच के आदेश भी दे दिये हैं. इस हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की भी मौत हुई है. इस दुर्घटना के बाद से ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, बाबा रामदेव ने भी इस हादसे को लेकर किसी साजिश की आशंका जताई है. पढ़ें पूरी खबर...

9. पीएम मोदी पर अखिलेश का पलटवार, अपना दल से गठबंधन पर बोले- अनुप्रिया दिल्ली से इस्तीफा देकर आती हैं तो विचार किया जाएगा

राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला. सरयू नहर परियोजना को लेकर अखिलेश ने कहा कि सरयू और राप्ती परियोजना का काम सपा में शुरू हुआ था. अखिलेश ने कहा कि अगर बीजेपी ने ये बताया कि सपा सरकार में इसका काम शुरू हुआ था तो उनको ये भी बताना चाहिए था कि उस समय तक कितना काम हुआ था. पढ़ें पूरी खबर..

10. Omicron : दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा केस मिला, जिम्बाब्वे से लौटा शख्स संक्रमित

दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) का दूसरा मामला सामने आया है. यहां जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से आए यात्री की जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट (genome sequencing report) ओमिक्रॉन (Omicron) पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि शख्स की ट्रेवर्ल हिस्ट्री में साउथ अफ्रीका (South Africa) भी शामिल है. इसी के साथ भारत में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) से 33 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

SPECIAL :
पंजाब चुनाव : कैप्टन अमरिंदर सिंह और संयुक्त दल गठबंधन को लेकर चल रही है बातचीत - हरजीत ग्रेवाल

पंजाब में अगले साल 117 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं. सभी पार्टियां आगामी चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. इसी को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हरजीत ग्रेवाल ने इस पूरे विषय पर अपनी बात रखी. पढ़ें पूरी खबर...

हरजीत ग्रेवाल से खास बातचीत

ETV BHARAT EXCLUSIVE

बृंदा करात बोलीं- ममता बनर्जी के पास विचारधारा नहीं

सीपीएम की पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात (cpm politburo member brinda karat) ने कई समसामयिक मसलों पर ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. चाहे बात एचईसी के वर्तमान हालात की हो या यूपीए को लेकर ममता बनर्जी के बयान की. रांची में बृंदा करात ने झारखंड की हेमंत सरकार के कामकाज के साथ-साथ कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की जीत और सीडीएस जनरल विपीन रावत समेत अन्य शूरवीरों के असमय निधन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. पढ़ें पूरी खबर...

वृंदा करात से बातचीत

VIDEO :

1. गंगा में विसर्जित हुईं बिपिन रावत की अस्थियां, दोनों बेटियों ने निभाई रीति

देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और मधुलिका रावत की अस्थियां हरिद्वार के वीआईपी घाट (VIP Ghat) पर गंगा में विसर्जित की गईं. पढ़ें पूरी खबर...

गंगा में विसर्जित हुईं बिपिन रावत की अस्थियां

पोखरण रेंज में DRDO और IAF ने SANT मिसाइल और पिनाक ईआर सिस्टम का किया सफल परीक्षण, देखें Video

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय वायु सेना ने शनिवार को राजस्थान के पोखरण रेंज में कई परीक्षण किये. इसमें स्टैंड-ऑफ एंटी-टैंक (SANT) मिसाइल के अलावा पिनाक एक्सटेंडेड रेंज सिस्टम, एरिया डिनायल म्यूनिशंस और न्यू इंडीजिनस फ्यूज शामिल हैं.

पोखरण रेंज में DRDO और IAF ने SANT मिसाइल और पिनाक ईआर सिस्टम का किया सफल परीक्षण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.