होशियारपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई. यात्रा की शुरूआत पंजाब के होशियारपुर से हुई. इस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. यात्रा के दौरान एक शख्स ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोल दिया. वहीं, इस मामले पर पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक जी एस ढिल्लों ने बताया कि राहुल गांधी ने खुद उस व्यक्ति को बुलाया था और सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. पंजाब कांग्रेस इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है और वह व्यक्ति गांधी का एक उत्साही समर्थक था.
इस घटना के वीडियो में जैकेट पहने व्यक्ति को राहुल गांधी की ओर दौड़ते और उन्हें गले लगाने की कोशिश करते देखा जा सकता है. व्यक्ति ने गांधी को जैसे ही गले लगाने की कोशिश की, तभी उनके साथ चल रहे कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने उसे रोककर पीछे धकेल दिया.
पुलिस महानिरीक्षक ढिल्लों ने कहा, मैंने तथ्य खंगाले हैं. राहुल जी ने खुद उसे बुलाया और फिर उसने उन्हें गले लगाने की कोशिश की. इसके बाद राजा वडिंग ने उन्हें पीछे धकेल दिया क्योंकि यात्रा एक गति से चलती है और इससे उसकी गति बाधित हो रही थी. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ सामने नहीं आया जिससे सुरक्षा में चूक होने के संकेत मिले.
वहीं, दूसरी ओर इस घटना के एक वीडियो में पीले रंग की जैकेट में एक व्यक्ति राहुल गांधी की ओर आता और उन्हें गले लगाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. गांधी के आसपास खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें धक्का दे दिया. यह घटना कांग्रेस द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर आरोप लगाने के हफ्तों बाद आई है, जिसे राहुल गांधी की जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का काम सौंपा गया था और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बड़ी चूक हुई थी.
राहुल गांधी ने सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते आप सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब को दिल्ली से चलाना बंद कर देना चाहिए. पंजाब को पंजाब से ही चलाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान को भी इसमें शामिल किया.
राहुल गांधी ने कहा, 'पंजाब को दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए नहीं चलाया जा सकता है. मान को इस मामले पर सोचना चाहिए, वह पंजाब को खुद चलाएं.' राहुल ने कहा, 'आपको दिल्ली के दबाव में, केजरीवाल जी के दबाव में नहीं आना चाहिए.' ये पंजाब की इज्जत की बात है. आपको स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए. किसी का रिमोट कंट्रोल नहीं बनना चाहिए.'
बता दें कि कार्यक्रम के अनुसार यह यात्रा 18 जनवरी को सुबह साढ़े छह बजे कांगड़ा जिला के मीलवां से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी. प्रदेश में 24 किलोमीटर का सफर तय कर यात्रा की अगुवाई कर रहे पार्टी नेता राहुल गांधी मलौट में एक जनसभा करेंगे. जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तीन हजार से अधिक किलोमीटर का सफर तय कर 18 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के मीलवां पहुंचेगी.
भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यह यात्रा 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ संपन्न होगी. यह पदयात्रा अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से गुजर चुकी है.