पुडुचेरी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पुडुचेरी दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने मछुआरों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने मछुआरों को समुद्र का किसान बताया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कृषि कानूनों का विरोध भी किया.
मछुआरों से सीधे संवाद में राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन कृषि कानून पास किए हैं, जिससे किसान काफी परेशान हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि किसान देश की रीढ़ हैं. अब आप सोच रहे होंगे मैं आपसे ये बाते क्यों कर रहा हूं? क्योंकि मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूं.
यह भी पढ़ें- यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे श्रीनगर
इसके अलावा कांग्रेस नेता ने मछुआरों के लिए अलग केंद्रीय मंत्रालय की जरूरत पर जोर दिया.
इसके बाद राहुल गांधी एक कॉलेज में छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और फिर एक सार्वजनिक बैठक करेंगे.