ETV Bharat / bharat

फ्री वैक्सीन पर राहुल का सवाल, टीका मुफ्त तो निजी अस्पतालों में पैसे क्यों ?

मुफ्त टीका मुहैया कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल पूछा है कि गर वैक्सीन सबके लिए मुफ्त है, तो प्राइवेट अस्पताल टीके के लिए पैसे क्यों वसूल कर रहे हैंं?

Free Vaccine पर राहुल का सवाल
Free Vaccine पर राहुल का सवाल
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:31 PM IST

नई दिल्ली : सभी नागरिकों के टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त टीका मुहैया कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर सवाल पूछा है कि अगर टीका मुफ्त है, तो निजी अस्पतालों पैसे क्यों चार्ज कर रहे हैं?

कांग्रेस नेता ने कहा, ' एक आसान सवाल, अगर वैक्सीन सबके लिए मुफ्त है, तो प्राइवेट अस्पताल टीके के लिए पैसे क्यों वसूल कर रहे हैंं?

Free Vaccine पर राहुल का सवाल, टीका मुफ्त तो निजी अस्पतालों में पैसे क्यों ?
Free Vaccine पर राहुल का सवाल, टीका मुफ्त तो निजी अस्पतालों में पैसे क्यों ?

इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश में पहले के टीकाकरण के कार्यक्रमों के बारे में टिप्पणी करके अतीत की चुनी हुई सरकारों और वैज्ञानिकों का अपमान किया है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पिछले कई महीनों में बार बार यह मांग रखी कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त टीका लगना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार ने इसे इनकार कर दिया. फिर उच्चतम न्यायालय ने मोदी जी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.'

सुरजेवाला का बयान

कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'फिलहाल खुशी है कि हर नागरिक को मुफ्त टीका मुहैया कराने की मांग सरकार ने आंशिक रूप से मान ली है. प्रधानमंत्री आज भी अपने मुंह मियां मिट्ठू बने. देर आए, लेकिन पूरी तरह दुरुस्त नहीं आए.'

उन्होंने सवाल किया, 'छह महीने में टीकाकरण की तीन बार नीतियां बदलकर लाखों लोगों के जीवन को खतरे में डालने के लिए मोदी जी को जिम्मेदार क्यों नहीं ठहराया जाए?'

पहले के टीकाकरण कार्यक्रमों के संदर्भ में की गई प्रधानमंत्री की टिप्पणी का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा, 'आज आपने टीका बनाने वाले वैज्ञानिकों और अतीत की चुनी हुई सरकारों को अपमानित किया. देश 1970 में चेचक से मुक्त हो गया था. देश 2011 में पोलियो से मुक्त हो गया. हैजा और कई दूसरी बीमारियों से पहले ही मुक्ति पा ली गई थी. इस दौरान कांग्रेस की सरकारें थीं.'

पढ़ें- मोदी के संबोधन पर विपक्षियों का निशाना, 'इतनी आसानी से नहीं धुलेंगे मौतों के दाग'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अब 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के टीकाकरण के लिए राज्यों को 21 जून से मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाएगा.

उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह ऐलान भी किया कि 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया कराने की सुविधा दीपावली तक बढ़ा दी गई है.

नई दिल्ली : सभी नागरिकों के टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त टीका मुहैया कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर सवाल पूछा है कि अगर टीका मुफ्त है, तो निजी अस्पतालों पैसे क्यों चार्ज कर रहे हैं?

कांग्रेस नेता ने कहा, ' एक आसान सवाल, अगर वैक्सीन सबके लिए मुफ्त है, तो प्राइवेट अस्पताल टीके के लिए पैसे क्यों वसूल कर रहे हैंं?

Free Vaccine पर राहुल का सवाल, टीका मुफ्त तो निजी अस्पतालों में पैसे क्यों ?
Free Vaccine पर राहुल का सवाल, टीका मुफ्त तो निजी अस्पतालों में पैसे क्यों ?

इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश में पहले के टीकाकरण के कार्यक्रमों के बारे में टिप्पणी करके अतीत की चुनी हुई सरकारों और वैज्ञानिकों का अपमान किया है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पिछले कई महीनों में बार बार यह मांग रखी कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त टीका लगना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार ने इसे इनकार कर दिया. फिर उच्चतम न्यायालय ने मोदी जी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.'

सुरजेवाला का बयान

कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'फिलहाल खुशी है कि हर नागरिक को मुफ्त टीका मुहैया कराने की मांग सरकार ने आंशिक रूप से मान ली है. प्रधानमंत्री आज भी अपने मुंह मियां मिट्ठू बने. देर आए, लेकिन पूरी तरह दुरुस्त नहीं आए.'

उन्होंने सवाल किया, 'छह महीने में टीकाकरण की तीन बार नीतियां बदलकर लाखों लोगों के जीवन को खतरे में डालने के लिए मोदी जी को जिम्मेदार क्यों नहीं ठहराया जाए?'

पहले के टीकाकरण कार्यक्रमों के संदर्भ में की गई प्रधानमंत्री की टिप्पणी का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा, 'आज आपने टीका बनाने वाले वैज्ञानिकों और अतीत की चुनी हुई सरकारों को अपमानित किया. देश 1970 में चेचक से मुक्त हो गया था. देश 2011 में पोलियो से मुक्त हो गया. हैजा और कई दूसरी बीमारियों से पहले ही मुक्ति पा ली गई थी. इस दौरान कांग्रेस की सरकारें थीं.'

पढ़ें- मोदी के संबोधन पर विपक्षियों का निशाना, 'इतनी आसानी से नहीं धुलेंगे मौतों के दाग'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अब 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के टीकाकरण के लिए राज्यों को 21 जून से मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाएगा.

उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह ऐलान भी किया कि 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया कराने की सुविधा दीपावली तक बढ़ा दी गई है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.