ETV Bharat / bharat

इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच पुष्कर में अलर्ट, सुरक्षा घेरे में इजराइलियों का धर्मस्थल खबाद हाउस - Pushkar News

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष को देखते हुए पुष्कर स्थित इजराइलियों के धर्मस्थल खबाद हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां सशस्त्र जवान 24 घंटे पहरा दे रहे हैं.

धर्मस्थल खबाद हाउस
धर्मस्थल खबाद हाउस
author img

By

Published : May 17, 2021, 6:39 PM IST

पुष्कर (अजमेर). गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच बीते एक सप्ताह से चल रहे हवाई हमलों को देखते हुए पुष्कर स्थित इजराइलियों के धर्मस्थल खबाद हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरएसी के सशस्त्र जवान 24 घंटे इस धर्मस्थल के बाहर पहरा दे रहे हैं.

पुष्कर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि खबाद हाउस की सुरक्षा में 24 घंटे सशस्त्र जवान तैनात रहते हैं. समय-समय पर पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करते रहते हैं. वर्तमान में इजरायल और हमास के बीच हवाई हमलों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है. सोमवार को पुष्कर थाने के सब इंस्पेक्टर भोपाल सिंह ने पुलिस जवानों के साथ मिलकर हालातों का जायजा लिया.

गौरतलब है कि पुष्कर कस्बा वर्षों से आतंकवादियों के निशाने पर रहा है. तीर्थ नगरी पुष्कर में विश्व का एकमात्र चतुर्मुख ब्रह्मा का मंदिर है. साथ ही राजस्थान के एकमात्र इजरायली यहूदी समुदाय का धर्मस्थल खबाद हाउस स्थित है. जिसके चलते कस्बा संवदेनशील इलाको में आता है.

इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच पुष्कर अलर्ट

2009 में भी हुई थी रेकी

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने 2009 में रेकी की थी. जिसका खुलासा मुंबई हमले के बाद हुआ था. इसके बाद से ही समय-समय पर पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी खबाद हाउस की सुरक्षा की जांच करने आते हैं.

पढ़ें- गुजरात तट के करीब पहुंचा तूफान तौकते, कई जिलों में अलर्ट

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष

बता दें, इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच संघर्ष चल रहा है और इसके बाद पिछले सात दिन से वहां बाजार बंद हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. लोग सहमे हुए हैं और दिन-रात मकानों में बने बंकरों में बिता रहे हैं. बमबारी हो रही है. लगातार वॉर्निंग सायरन गूंज रहे हैं. इलाकों की छोटी-छोटी दुकानें कुछ वक्त के लिए खोली जा रही हैं, ताकि लोग जरूरी चीजों को खरीद कर गुजारा कर सकें.

पुष्कर (अजमेर). गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच बीते एक सप्ताह से चल रहे हवाई हमलों को देखते हुए पुष्कर स्थित इजराइलियों के धर्मस्थल खबाद हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरएसी के सशस्त्र जवान 24 घंटे इस धर्मस्थल के बाहर पहरा दे रहे हैं.

पुष्कर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि खबाद हाउस की सुरक्षा में 24 घंटे सशस्त्र जवान तैनात रहते हैं. समय-समय पर पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करते रहते हैं. वर्तमान में इजरायल और हमास के बीच हवाई हमलों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है. सोमवार को पुष्कर थाने के सब इंस्पेक्टर भोपाल सिंह ने पुलिस जवानों के साथ मिलकर हालातों का जायजा लिया.

गौरतलब है कि पुष्कर कस्बा वर्षों से आतंकवादियों के निशाने पर रहा है. तीर्थ नगरी पुष्कर में विश्व का एकमात्र चतुर्मुख ब्रह्मा का मंदिर है. साथ ही राजस्थान के एकमात्र इजरायली यहूदी समुदाय का धर्मस्थल खबाद हाउस स्थित है. जिसके चलते कस्बा संवदेनशील इलाको में आता है.

इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच पुष्कर अलर्ट

2009 में भी हुई थी रेकी

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने 2009 में रेकी की थी. जिसका खुलासा मुंबई हमले के बाद हुआ था. इसके बाद से ही समय-समय पर पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी खबाद हाउस की सुरक्षा की जांच करने आते हैं.

पढ़ें- गुजरात तट के करीब पहुंचा तूफान तौकते, कई जिलों में अलर्ट

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष

बता दें, इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच संघर्ष चल रहा है और इसके बाद पिछले सात दिन से वहां बाजार बंद हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. लोग सहमे हुए हैं और दिन-रात मकानों में बने बंकरों में बिता रहे हैं. बमबारी हो रही है. लगातार वॉर्निंग सायरन गूंज रहे हैं. इलाकों की छोटी-छोटी दुकानें कुछ वक्त के लिए खोली जा रही हैं, ताकि लोग जरूरी चीजों को खरीद कर गुजारा कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.