ETV Bharat / bharat

Punjab News: चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में मिला बम, पुलिस ने किया जब्त

पंजाब में चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में पुलिस को एक बम बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने यह बम यहां सेक्टर के पास स्थित बापूधाम कॉलोनी के शास्त्री नगर सुखना चौ से बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 7:53 PM IST

Bomb found in Chandigarh
चंडीगढ़ में मिला बम

चंडीगढ़: पंजाब में चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित बापूधाम कॉलोनी के पास शास्त्री नगर सुखना चौ से रविवार को एक बम शेल बरामद किया गया. यह बम 51 एमएम का बताया जा रहा है. यह भी आशंका है कि बम सुखना चौ के ऊपरी पहाड़ी इलाके से पानी के साथ नीचे बह आया होगा. उधर, पुलिस का कहना है कि बम का खोल तब मिला जब कुछ बच्चे सुखना चौ की ओर से तैरकर आए. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस बम शेल को जब्त कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि यह रेत की बोरियों से ढका हुआ था. इसके साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके खासकर सड़क को सील कर दिया है. इस बम की जांच सेना की एक विशेष टीम द्वारा की जा रही है. आपको याद दिला दें कि जनवरी माह में पंजाब की सीमा पर स्थित कांसल गांव में एक जीवित बम मिला था. जांच के बाद विशेषज्ञों ने कहा था कि अगर यह बम फट जाता तो 100 मीटर का इलाका तबाह हो सकता था. इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और सेना की ओर से तमाम इंतजाम किए गए थे.

सेना के एक रोबोट ने राजिंदरा पार्क के पास बम को पकड़ा और सुरक्षात्मक जैकेट पहने सेना की एक टीम जांच कर रही थी. इसके अलावा इसी साल जनवरी में चंडीगढ़ की जिला अदालत में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. पुलिस को एक पत्र मिला था, जिसमें कहा गया था कि चंडीगढ़ के न्यायिक परिसर में बम रखा गया है. बम एक कार में है, जो रात 1 बजे फटेगा.

करीब 4 घंटे तक जिला कोर्ट की तलाशी ली गयी. इस बीच, कोर्ट परिसर से एक संदिग्ध कैरी बैग बरामद हुआ, जिसमें टिफिन और एक बोतल थी. इसकी जांच के लिए चंडीमंदर से सेना की टीम बुलाई गई थी. जांच के बाद टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके बाद ऑपरेशन को समाप्त कर दिया गया था.

चंडीगढ़: पंजाब में चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित बापूधाम कॉलोनी के पास शास्त्री नगर सुखना चौ से रविवार को एक बम शेल बरामद किया गया. यह बम 51 एमएम का बताया जा रहा है. यह भी आशंका है कि बम सुखना चौ के ऊपरी पहाड़ी इलाके से पानी के साथ नीचे बह आया होगा. उधर, पुलिस का कहना है कि बम का खोल तब मिला जब कुछ बच्चे सुखना चौ की ओर से तैरकर आए. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस बम शेल को जब्त कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि यह रेत की बोरियों से ढका हुआ था. इसके साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके खासकर सड़क को सील कर दिया है. इस बम की जांच सेना की एक विशेष टीम द्वारा की जा रही है. आपको याद दिला दें कि जनवरी माह में पंजाब की सीमा पर स्थित कांसल गांव में एक जीवित बम मिला था. जांच के बाद विशेषज्ञों ने कहा था कि अगर यह बम फट जाता तो 100 मीटर का इलाका तबाह हो सकता था. इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और सेना की ओर से तमाम इंतजाम किए गए थे.

सेना के एक रोबोट ने राजिंदरा पार्क के पास बम को पकड़ा और सुरक्षात्मक जैकेट पहने सेना की एक टीम जांच कर रही थी. इसके अलावा इसी साल जनवरी में चंडीगढ़ की जिला अदालत में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. पुलिस को एक पत्र मिला था, जिसमें कहा गया था कि चंडीगढ़ के न्यायिक परिसर में बम रखा गया है. बम एक कार में है, जो रात 1 बजे फटेगा.

करीब 4 घंटे तक जिला कोर्ट की तलाशी ली गयी. इस बीच, कोर्ट परिसर से एक संदिग्ध कैरी बैग बरामद हुआ, जिसमें टिफिन और एक बोतल थी. इसकी जांच के लिए चंडीमंदर से सेना की टीम बुलाई गई थी. जांच के बाद टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके बाद ऑपरेशन को समाप्त कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.