चंडीगढ़ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि अगर पंजाब में आप की सरकार बनती है तो हर उस घर को मुफ्त बिजली मिलेगी, जो 300 यूनिट तक खपत करता है. केरीवाल के बयान पर विपक्ष दल तल्ख टिपप्णी कर रहे हैं.
आप के नेता ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी, क्योंकि पंजाब में दो महीने का बिल एक साथ आता है. दिल्ली में आप सरकार हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराती है.
हालांकि, पंजाब दौरे के दौरान केजरीवाल ने ड्रग्स का मुद्दा नहीं उठाया है. 2017, में विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने ड्रग्स का मुद्दा उठाया था. इसके अलावा वह बिक्रम मजीठिया पर जमकर बरसे थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि बिक्रम मजीठिया ने पंजाब को नशे के दलदल में धकेल दिया है.
आम आदमी पार्टी के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर का कहना है कि ड्रग्स का मुद्दा जस का तस है. आप पार्टी फिर पंजाब में सरकार के सामने ड्रग्स का मुद्दा उठाएगी.
इस यह सवाल उठ रहा है कि आप विधायक ड्रग्स के मुद्दे पर खुल कर बातें कर रहें हैं. वहीं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ड्रग्स के मुद्दे पर खामोश क्यों हैं.
शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 2017 विधानसभा चुनाव में केवल बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को बदनाम करने के लिए गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन अभी तक केजरीवाल ने पंजाब की जनता से माफी नहीं मांगी है.
यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी से मिलने पहुंचे, प्रियंका से भी की मुलाकात
इस मामले पर कांग्रेस विधायक राज कुमार वेरका ने कहा कि जैसे केजरीवाल ने ड्रग्स के मुद्दे पर बिक्रम मजीठिया से माफी मांगी, वैसे ही अब वह निजी बिजली कंपनियों से माफी मांगेंगे और केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलने वाले नेता हैं.
लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस ने केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को यह भी बताना चाहिए कि वह पंजाब में 300 यूनिट बिजली कैसे माफ करेंगे क्योंकि राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.