ETV Bharat / bharat

PM Modi be welcomed: जी20 के सफल आयोजन पर पीएम मोदी का BJP मुख्यालय में स्वागत आज - जी20 के सफल आयोजन पीएम मोदी का स्वागत

जी20 का सफल आयोजन भारत के लिए एक बड़ी सफलता है. वो भी ऐसे समय में जब भारत विश्वगुरु बनने की बात कर रहा है. यह सफलता मात्र सरकार के लिए नहीं बल्कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा और यही वजह है की पार्टी इस सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री का सार्वजनिक स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. पढ़ें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

Prime Minister Narendra Modi be welcomed at BJP office today new Delhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बीजेपी कार्यालय में स्वागत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 1:23 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 1:30 PM IST

संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट

नई दिल्ली: जी20 के सफल आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार बीजेपी ऑफिस का रुख करेंगे. प्रधानमंत्री पार्टी में पहले से ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए आनेवाले थे. यह बैठक बीजेपी मुख्यालय में बुधवार शाम को होनी है, लेकिन पार्टी ने इस कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए पहले प्रधानमंत्री का स्वागत करने का फैसला किया है. इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की जाएगी.

पार्टी के नेताओं का कहना है की जी20 के सफल आयोजन के बाद पहली बार प्रधानमंत्री बीजेपी ऑफिस आएंगे. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. यही वजह है की दिल्ली एनसीआर से हजारों कार्यकर्ता बुधवार को शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. गाजे बाजे के साथ पीएम का स्वागत किया जाएगा. इस अवसर पर पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. बीजेपी जी20 की सफलता का सेहरा पीएम मोदी के सर बांधेगी. बता दें की मंगलवार को पीएम ने पीएमओ के अधिकारियों से मिलकर जी20 पर उनके अनुभव सुने थे. उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी विदेश मंत्रालय के दफ्तर सुषमा स्वराज भवन में जी 20 सचिवालय पहुंचे थे.

जी 20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की टीम से मुलाकात की और अनुभव सुने और उन्हें धन्यवाद भी दिया. इस मौके पर पीएम के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे. आनेवाले चुनावों में भी इस बड़ी उपलब्धि को भुनाने की तैयारी बीजेपी की तरफ से की जा रही है जिसके लिए पोस्टर और बैनर्स भी तैयार किए जा रहे.

ये भी पढ़ें- PM Modi Advice To Ministers : पीएम मोदी की मंत्रियों को सलाह, भारत बनाम इंडिया पर बोलने से बचें और सनातन धर्म पर सख्ती से जवाब दें

पार्टी एक तरफ इंडिया गठबंधन की तरफ से लगातार हिंदुत्व पर हो रहे प्रहार और दूसरी तरफ जी20 का सफल आयोजन और इस आयोजन के दौरान राहुल गांधी का देश से बाहर रहना और आलोचना करना भी मुख्य एजेंडा में शामिल होगा. बुधवार को शाम में सभी केंद्रीय मंत्री पीएम के स्वागत समारोह में शामिल होंगे और इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनका स्वागत करेंगे.

संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट

नई दिल्ली: जी20 के सफल आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार बीजेपी ऑफिस का रुख करेंगे. प्रधानमंत्री पार्टी में पहले से ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए आनेवाले थे. यह बैठक बीजेपी मुख्यालय में बुधवार शाम को होनी है, लेकिन पार्टी ने इस कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए पहले प्रधानमंत्री का स्वागत करने का फैसला किया है. इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की जाएगी.

पार्टी के नेताओं का कहना है की जी20 के सफल आयोजन के बाद पहली बार प्रधानमंत्री बीजेपी ऑफिस आएंगे. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. यही वजह है की दिल्ली एनसीआर से हजारों कार्यकर्ता बुधवार को शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. गाजे बाजे के साथ पीएम का स्वागत किया जाएगा. इस अवसर पर पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. बीजेपी जी20 की सफलता का सेहरा पीएम मोदी के सर बांधेगी. बता दें की मंगलवार को पीएम ने पीएमओ के अधिकारियों से मिलकर जी20 पर उनके अनुभव सुने थे. उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी विदेश मंत्रालय के दफ्तर सुषमा स्वराज भवन में जी 20 सचिवालय पहुंचे थे.

जी 20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की टीम से मुलाकात की और अनुभव सुने और उन्हें धन्यवाद भी दिया. इस मौके पर पीएम के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे. आनेवाले चुनावों में भी इस बड़ी उपलब्धि को भुनाने की तैयारी बीजेपी की तरफ से की जा रही है जिसके लिए पोस्टर और बैनर्स भी तैयार किए जा रहे.

ये भी पढ़ें- PM Modi Advice To Ministers : पीएम मोदी की मंत्रियों को सलाह, भारत बनाम इंडिया पर बोलने से बचें और सनातन धर्म पर सख्ती से जवाब दें

पार्टी एक तरफ इंडिया गठबंधन की तरफ से लगातार हिंदुत्व पर हो रहे प्रहार और दूसरी तरफ जी20 का सफल आयोजन और इस आयोजन के दौरान राहुल गांधी का देश से बाहर रहना और आलोचना करना भी मुख्य एजेंडा में शामिल होगा. बुधवार को शाम में सभी केंद्रीय मंत्री पीएम के स्वागत समारोह में शामिल होंगे और इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनका स्वागत करेंगे.

Last Updated : Sep 13, 2023, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.