जौनपुर: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधानसभा सदस्य अबू आसिम आजमी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान अबू आसिम आजमी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को धरती पुत्र कहा जाता था, उन्होंने कभी झुकना नहीं सीखा. वह अपने वचन और सिद्धांतों के राजनेता थे. मुलायम सिंह के निधन के बाद जिस तरह से तमाम राजनीतिक दलों और अखबारों ने उनके चरित्र और नैतिकता पर बात कही. यह हमारे लिए गर्व की बात है.
अबू आसिम आजमी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अगर समाजवादी सोच आगे नहीं बढ़ी तो हम लोगों का बड़ा नुकसान होगा. क्योंकि देश में अब ऐसे नेता नहीं हैं. अबू आसिम आजमी ने सुल्तानपुर के इब्राहिमपुर के मुद्दे को लेकर कहा कि मुसलमान अछूत हो गया है. सुल्तानपुर में जिस तरह से एक पुलिसकर्मी ने कहा कि एक-एक करके उठाकर कार्रवाई की जाएगी, उस पुलिसकर्मी को हथकड़ी लगाकर बर्खास्त कर देना चाहिए.
पढ़ें: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी बोले, भारतीय नोटों पर बाबा साहेब की फोटो क्यों नहीं?
उन्होंने कहा कि कोई भी भगवा ओढ़ कर डीजे बजा सकता है, किसी समुदाय के खिलाफ नारे लगा सकता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुसलमान नमाज अदा करें तो परेशानी हो जाती है. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून जैसी कोई चीज नहीं है. नोटों पर लक्ष्मी की तस्वीर के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर अबू आसिम आजमी ने कहा कि केजरीवाल पढ़े-लिखे हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि देश दिवालियेपन की ओर जा रहा है, रुपये की कीमत घट रही है.
रुपये के अवमूल्यन पर चर्चा होनी चाहिए थी लेकिन वो भी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं. अबू आसिम आजमी ने आगे कहा कि इस देश में अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. ईडी, सीबीआई, आयकर और बुलडोजर आदि द्वारा कार्रवाई की जाती है जो पूरी तरह से गलत है और यह कार्रवाई कानून के खिलाफ है, इन सभी चीजों को सत्ता में बैठे लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया है.