ETV Bharat / bharat

मुठभेड़ के बाद से आंध्र-ओडिशा सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात - Greyhounds police parties

विशाखापत्तनम जिले में आंध्र-ओडिशा सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. तीगलमिट्टा मुठभेड़ (Theegalametta encounter) के बाद भागे हुए माओवादियों की तलाश के लिए सीमा पर व्यापक जांच की गई.

भारी पुलिस बल तैनात
भारी पुलिस बल तैनात
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 8:01 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में बुधवार को राज्य पुलिस के 'एलीट ग्रेहाउंड्स' (Greyhounds police parties) के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की महिला सदस्य सहित कुल छह कथित माओवादी मारे गए थे.

पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरि जिले में भी सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. इसे लेकर आंध्र-ओडिशा सीमा पर हाई अलर्ट है. विशाखापत्तनम जिले में आंध्र-ओडिशा सीमा (Andhra-Odisha border) पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

माओवादियों की तलाश में चल रही सघन जांच

तीगलमिट्टा मुठभेड़ (Theegalametta encounter) को देखते हुए जवानों को तैनात किया गया है. भागे हुए माओवादियों के लिए सीमा पर व्यापक जांच की गई.

बारिश के कारण शव ले जाने में देरी

पुलिस ने कहा कि विशाखापत्तनम-पूर्वी गोदावरी सीमा पर बारिश के कारण शवों को ले जाने में देरी हुई. शवों को नरसीपट्टनम अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश में छह माओवादी ढेर, ओडिशा के मलकानगिरि में भी मुठभेड़

बुधवार तड़के विशाखापत्तनम जिले में आंध्र प्रदेश पुलिस के 'एलीट ग्रेहाउंड्स' के साथ कथित रूप से गोलीबारी में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के छह सदस्य मारे गए थे. मारे गए लोगों में माओवादियों का एक वरिष्ठ नेता और एक महिला सदस्य भी शामिल हैं.

अमरावती: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में बुधवार को राज्य पुलिस के 'एलीट ग्रेहाउंड्स' (Greyhounds police parties) के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की महिला सदस्य सहित कुल छह कथित माओवादी मारे गए थे.

पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरि जिले में भी सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. इसे लेकर आंध्र-ओडिशा सीमा पर हाई अलर्ट है. विशाखापत्तनम जिले में आंध्र-ओडिशा सीमा (Andhra-Odisha border) पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

माओवादियों की तलाश में चल रही सघन जांच

तीगलमिट्टा मुठभेड़ (Theegalametta encounter) को देखते हुए जवानों को तैनात किया गया है. भागे हुए माओवादियों के लिए सीमा पर व्यापक जांच की गई.

बारिश के कारण शव ले जाने में देरी

पुलिस ने कहा कि विशाखापत्तनम-पूर्वी गोदावरी सीमा पर बारिश के कारण शवों को ले जाने में देरी हुई. शवों को नरसीपट्टनम अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश में छह माओवादी ढेर, ओडिशा के मलकानगिरि में भी मुठभेड़

बुधवार तड़के विशाखापत्तनम जिले में आंध्र प्रदेश पुलिस के 'एलीट ग्रेहाउंड्स' के साथ कथित रूप से गोलीबारी में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के छह सदस्य मारे गए थे. मारे गए लोगों में माओवादियों का एक वरिष्ठ नेता और एक महिला सदस्य भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.