ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी सुबह 9 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, PMO ने दी जानकारी - undefined

1111
11
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 8:15 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 8:49 AM IST

08:32 November 19

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज राष्ट्र के नाम संबोधन होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे से पहले सुबह 9 बजे राष्ट्र को संबोधित (PM Narendra Modi to Address Nation) करेंगे. 

पीएमओ ने ट्वीट किया, आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है. आज पीएम मोदी सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करने यूपी के महोबा जाएंगे. फिर शाम को वो झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में सम्मिलित होंगे. जाने से पहले वो सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे.

08:14 November 19

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश

  • आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है।

    आज पीएम @narendramodi सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करने यूपी के महोबा जाएंगे।

    फिर शाम को वो झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में सम्मिलित होंगे।

    जाने से पहले वो सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे।

    — PMO India (@PMOIndia) November 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी की आज उत्तर प्रदेश के झांसी और महोबा जिलों का दौरा करेंगे और इस दौरान 6250 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

 प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री जल संकट को दूर करने की एक महत्वपूर्ण पहल के तहत अपराह्न लगभग पौने तीन बजे महोबा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

पीएमओ ने कहा, 'इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र में जल की कमी की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी और किसानों को आवश्‍यक राहत मिलेगी.' इन परियोजनाओं में अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली वियर परियोजना, भवानी बांध परियोजना और मझगांव-मिर्च छिड़काव परियोजना शामिल हैं.

पीएमओ ने कहा कि इन परियोजनाओं की कुल लागत 3250 करोड़ रुपये से भी अधिक है और इनके पूरा हो जाने से महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर जिलों में लगभग 65000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई में मदद मिलेगी, जिससे क्षेत्र के लाखों किसान लाभान्वित होंगे. इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र में पीने योग्य पेयजल भी उपलब्ध होगा.

इसके बाद प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री झांसी के गरौठा में 600 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क की आधारशिला रखेंगे. पीएमओ ने कहा कि इसका निर्माण 3000 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से किया जा रहा है और यह सस्ती बिजली एवं ग्रिड स्थिरता के रूप में दोहरे लाभ प्रदान करने में मदद करेगा.

प्रधानमंत्री झांसी में 'अटल एकता पार्क' का भी उद्घाटन करेंगे. इस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. पीएमओ के मुताबिक यह पार्क 11 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से बनाया गया है और यह लगभग 40,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें एक पुस्तकालय के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी की एक प्रतिमा भी होगी. इस प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने किया है, जिनका अहम योगदान 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' में भी रहा है.

08:32 November 19

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज राष्ट्र के नाम संबोधन होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे से पहले सुबह 9 बजे राष्ट्र को संबोधित (PM Narendra Modi to Address Nation) करेंगे. 

पीएमओ ने ट्वीट किया, आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है. आज पीएम मोदी सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करने यूपी के महोबा जाएंगे. फिर शाम को वो झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में सम्मिलित होंगे. जाने से पहले वो सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे.

08:14 November 19

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश

  • आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है।

    आज पीएम @narendramodi सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करने यूपी के महोबा जाएंगे।

    फिर शाम को वो झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में सम्मिलित होंगे।

    जाने से पहले वो सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे।

    — PMO India (@PMOIndia) November 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी की आज उत्तर प्रदेश के झांसी और महोबा जिलों का दौरा करेंगे और इस दौरान 6250 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

 प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री जल संकट को दूर करने की एक महत्वपूर्ण पहल के तहत अपराह्न लगभग पौने तीन बजे महोबा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

पीएमओ ने कहा, 'इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र में जल की कमी की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी और किसानों को आवश्‍यक राहत मिलेगी.' इन परियोजनाओं में अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली वियर परियोजना, भवानी बांध परियोजना और मझगांव-मिर्च छिड़काव परियोजना शामिल हैं.

पीएमओ ने कहा कि इन परियोजनाओं की कुल लागत 3250 करोड़ रुपये से भी अधिक है और इनके पूरा हो जाने से महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर जिलों में लगभग 65000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई में मदद मिलेगी, जिससे क्षेत्र के लाखों किसान लाभान्वित होंगे. इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र में पीने योग्य पेयजल भी उपलब्ध होगा.

इसके बाद प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री झांसी के गरौठा में 600 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क की आधारशिला रखेंगे. पीएमओ ने कहा कि इसका निर्माण 3000 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से किया जा रहा है और यह सस्ती बिजली एवं ग्रिड स्थिरता के रूप में दोहरे लाभ प्रदान करने में मदद करेगा.

प्रधानमंत्री झांसी में 'अटल एकता पार्क' का भी उद्घाटन करेंगे. इस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. पीएमओ के मुताबिक यह पार्क 11 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से बनाया गया है और यह लगभग 40,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें एक पुस्तकालय के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी की एक प्रतिमा भी होगी. इस प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने किया है, जिनका अहम योगदान 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' में भी रहा है.

Last Updated : Nov 19, 2021, 8:49 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.